झोझू कलां की आर्य वीर व्यायामशाला में किया पौधारोपण

संवाद सूत्र झोझू कलां बुधवार को कस्बा झोझू कलां की आर्य वीर व्यायामशाला व आंबेडकर भव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:08 PM (IST)
झोझू कलां की आर्य वीर व्यायामशाला में किया पौधारोपण
झोझू कलां की आर्य वीर व्यायामशाला में किया पौधारोपण

संवाद सूत्र, झोझू कलां : बुधवार को कस्बा झोझू कलां की आर्य वीर व्यायामशाला व आंबेडकर भवन परिसर में आयुर्वेद आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिन के मौके पर योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ने औषधीय पौधे लगाए। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश पहलवान व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विशन सिंह आर्य ने शामलाती भूमि में शीशम, तुलसी, अर्जुन, नीम, पीपल, बड़ के पौधे लगाए और लोगों को वितरित भी किए। सुरेश पहलवान ने कहा कि आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण के प्रयासों से आयुर्वेद को दिनों दिन बढ़ावा मिल रहा है। आचार्य ने विलुप्त होते औषधीय पौधों की प्रजाति को बचाने का काम किया है। पूरा देश उनके जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मना रहा है। पौधारोपण के अभियान में कप्तान बलवीर सिंह जगदीश राय ने भी सहयोग दिया। इस मौके पर सुदीप आर्य, सुबोध आर्य, रोहित शर्मा, महिपाल, विजय, कुलदीप, नरेश पहलवान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी