पेट्रोल के दाम हुए 100 के पार, डीजल हुआ 91.32 रुपये

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पिछले कुछ दिनों से ईंधन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:07 AM (IST)
पेट्रोल के दाम हुए 100 के पार, डीजल हुआ 91.32 रुपये
पेट्रोल के दाम हुए 100 के पार, डीजल हुआ 91.32 रुपये

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले कुछ दिनों से ईंधन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते अब दादरी जिले में भी प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं डीजल की कीमत भी 91.32 रुपये हो गई है। शुक्रवार को दादरी जिले में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये प्रति लीटर थी। लेकिन शनिवार को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 29 पैसे का इजाफा हुआ। जिसके चलते शनिवार को दादरी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 100.13 रुपये प्रति लीटर रही। हालांकि शनिवार को डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। पेट्रो पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों से आमजन काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण वे पहले ही आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई और अधिक बढ़ेगी। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च काफी बढ़ जाता है। जिसके चलते प्रत्येक खाद्य पदार्थ व अन्य उत्पादों के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं। जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ता है। और बढ़ेगी महंगाई : विनोद

स्थानीय निवासी विनोद सैनी का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से महंगाई और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ईंधन की कीमतें बढ़ रही है, उससे आने वाले दिनों में वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो जाएगा। कीमत नियंत्रित करे सरकार : डिपल

दुकानदार डिपल जांगड़ा का कहना है कि महंगाई का सबसे अधिक असर मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ता है। उनका कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत भी बढ़ेगी। कोरोना महामारी के कारण कारोबार में पहले से ही मंदी आई हुई है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। कोरोना में हुआ आर्थिक नुकसान : अमित

स्थानीय निवासी अमित कुमार ने कहा कि पिछले करीब डेढ़ वर्ष के दौरान कोरोना महामारी के चलते लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है। लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें लाकडाउन के बाद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई और बढ़ती जा रही है। राशन के भाव भी छू रहे आसमान : कविता

दादरी की शहीद भगत सिंह मार्केट में दुकानदार कविता ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से महंगाई भी बढ़ती जा रही है। फल-सब्जियों के साथ-साथ राशन के सामान के भाव भी आसमान छूते जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में महंगाई और अधिक बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी