हरियाणा से हो रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी

हरियाणा का डीजल और पेट्रोल अब कुछ लोगों के लिए तस्करी का जरिया बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:07 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:07 AM (IST)
हरियाणा से हो रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी
हरियाणा से हो रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी

मदन श्यामराण, ढिगावा मंडी :

हरियाणा का डीजल और पेट्रोल अब कुछ लोगों के लिए तस्करी का धंधा बन गया है। एक समय था जब शराब की तस्करी होती थी। डीजल पेट्रोल की महंगाई के चलते अब ये पेट्रो पदार्थ भी तस्करों के लिए धंधा बन गए हैं। अनेक ट्रैक्टर, पिकअप डाला और टाटा 407 जैसे वाहन राजस्थान से लकड़ियों के भर कर हरियाणा के ढिगावा क्षेत्र में आते हैं और वापस जाते समय ये वाहन पेट्रोल और डीजल के ड्रम भर कर ले जाते हैं। पेट्रोल और डीजल का महंगा भाव तस्करों के लिए बना कमाई का धंधा : राजस्थान में डीजल और पेट्रोल हरियाणा से महंगे हैं। इसलिए राजस्थान से लकड़ी के वाहन भर कर आने वाले अपने साथ पेट्रोल डीजल के ड्रम भर कर ले जाते हैं और दोहरा मुनाफा कमाते हैं। नियम अनुसार दूसरे राज्य से डीजल नहीं ला सकते। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस और ऑयल कंपनी को भी कार्रवाई करने का अधिकार है। राजस्थान और हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के भाव इस प्रकार हैं : राजस्थान के झुंझुनू शहर में पेट्रोल 105.18 प्रति लीटर डीजल 98.11 प्रति लीटर हरियाणा के भिवानी शहर में पेट्रोल 95.55 प्रति लीटर डीजल 89.01 प्रति लीटर ---------------- बारिश के बाद बड़ी डीजल की मांग : राजस्थान और हरियाणा में हाल ही में हुई बारिश के बाद किसान बिजाई में जुट गए हैं। ज्यादातर किसान ट्रैक्टर से ही बिजाई कर रहे हैं। इससे डीजल की खपत बढ़ गई है। हरियाणा बार्डर के साथ लगते राजस्थान राज्य के किसान अपने ट्रैक्टर लेकर हरियाणा की सीमा में बने पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए आ रहे हैं। पेट्रोल पंप व बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पता लगाया जा सकता है कि क्षेत्र से कितने वाहनों में तेल भरकर ले जाया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि राजस्थान से आते हुए हरी लकड़ी लेकर आते हैं और जाते वक्त तेल भरकर ले जाते हैं। एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल को जरिकन या ड्रम में नहीं भर सकते, संबंधित अधिकारी को जांच के लिए बोल दिया है।

chat bot
आपका साथी