दूसरी लहर शांत होने तक घरों में ही रहें लोग

दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:46 PM (IST)
दूसरी लहर शांत होने तक घरों में ही रहें लोग
दूसरी लहर शांत होने तक घरों में ही रहें लोग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौतियों के बीच जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य और सहायता हमारा अहम फर्ज है। प्रशासन थोड़ा सा भी कहीं जनता के काम आ रहा है तो उस पर उपायुक्त ने खुशी जताई है और साथ ही आम लोगों से सावधान व सचेत होकर दूसरी लहर का सामना करने की अपील की है।

उपायुक्त ने शनिवार को कहा कि आम जनता की सेवा करना प्रशासन का परम कर्तव्य है और इस दिशा में कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए पूरी तरह से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी के नागरिकों की भलाई हमारी प्राथमिक चिता है और इस भलाई में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए आपका सहयोग मांगा जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए इस जंग में जिला प्रशासन का साथ दें। उपायुक्त ने कहा कि जब तक कोरोना का दूसरी लहर शांत न हो जाए तब तक सभी नागरिक घरों में ही रहें। घबराएं नहीं, सावधानी बरतें

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि गांवों में लोगों की स्क्रीनिग की जा रही है और टीमें लगातार गांवों में आ रही है। सभी संदिग्ध मामलों का कोविड के लिए परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण की रिपोर्ट आने तक मरीज खुद को अलग रखें। अगर किसी को कोविड के लक्षण हैं तो घबराएं नहीं, सावधानी बरतें और घर पर आराम करें। आपातकालीन सेवा के लिए 108 व एंबुलेंस के लिए नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। कोरोना वारियर्स का जताया आभार

उपायुक्त ने कहा कि मास्क पहनने, घर पर रहने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और हाथों की स्वच्छता का अभ्यास करने से लोगों का सहयोग संक्रमण की चेन को तोड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बारे में पहले भय और भ्रम से दूर हटकर सभी नियमों का पालन करें, टेस्ट करवाएं व वैक्सीन लगवाएं। सभी चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, संपूर्ण स्वास्थ्य टीमों, सरकार और निजी क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए उपायुक्त ने सहयोगी टीमों का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी