गांव सांवड में नाला टूटने से गलियों में जलभराव, ग्रामीणों में रोष

संवाद सूत्र बौंद कलां गांव सांवड में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला टूटने से गलियों में दूि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:25 PM (IST)
गांव सांवड में नाला टूटने से गलियों में जलभराव, ग्रामीणों में रोष
गांव सांवड में नाला टूटने से गलियों में जलभराव, ग्रामीणों में रोष

संवाद सूत्र, बौंद कलां : गांव सांवड में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला टूटने से गलियों में दूषित पानी जमा हो गया है। जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बार फिर प्रशासन व विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है। गौरतलब है कि गांव सांवड के ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से गलियों में दूषित जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। नाला टूटने की वजह से पूर्व सरपंच जयपाल चौबारला व उनके साथ लगती गलियों में पानी की निकासी नहीं हो पाई है। घरों के सामने दूषित पानी जमा हो गया है। अब तो हालात ऐसे हो गए है कि थोड़ी सी बरसात होने पर ही गलियां लबालब हो जाती है। स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर खेतों में जाने वाली महिलाओं को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ रहा है। बुजुर्गों का तो घरों से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त कार्यालय में शिकायत देने के साथ गांव की जिम्मेदारी संभाल रहे बीडीओ को भी समस्या से अवगत करवाया है। लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। आस पास के ग्रामीणों द्वारा जल्द समाधान की मांग की है। इस मौके पर वासुदेव, फूलसिंह, विक्रम, वेदप्रकाश, शुभराम, बलवंत राय, जयभगवान, मोहन, सज्जन मेंबर मौजूद रहे। करवाई थी सफाई : पूर्व सरपंच

गांव के पूर्व सरपंच मदन सिंह परमार का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में नाले की सफाई करवा दी थी जलनिकासी भी होने लगी थी। परंतु पंचायतें भंग होने पर फिर समस्या हो गई है। सेवा संकल्प संगठन ने जताई नाराजगी

गांव में जलभराव की समस्या को लेकर सेवा संकल्प संगठन ने भी नाराजगी जताकर समाधान की मांग की है । संगठन के अध्यक्ष हिमांशु कौशिक, प्रधान महासचिव जतिन गर्ग ने प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द नाले की खुदाई करवाकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएं।

chat bot
आपका साथी