हंसावास खुर्द में दूषित पेयजल आपूर्ति जारी, ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी बाढड़ा गांव हंसावास खुर्द के ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से स्वच्छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 09:32 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 09:32 AM (IST)
हंसावास खुर्द में दूषित पेयजल आपूर्ति जारी, ग्रामीणों ने जताया रोष
हंसावास खुर्द में दूषित पेयजल आपूर्ति जारी, ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : गांव हंसावास खुर्द के ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल आपूर्ति से वे काफी परेशान हैं। गांव हंसावास खुर्द में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित बोर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। जिसमें पिछले एक सप्ताह से लगातार बदबूदार पानी आ रहा है। यह पानी मनुष्य तो दूर पशु भी नहीं पी रहे। ग्रामीण इसकी शिकायत को लेकर कई बार उपमंडल कार्यालय में अपील कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं होने से अब पानी के टैंकर खरीद कर घरों में प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीण जयसिंह, विकास, बलवंत सिंह, नरेंद्र जांगड़ा, हरपाल सिंह, अरविद कुमार इत्यादि ने बताया कि गांव में दूषित पानी का प्रयोग करने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के दिनों में वे पेयजल के लिए भटक रहे हैं। गांव में जल्द ही स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी