जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी के लिए सीएम से मिले राजपूत समुदाय के लोग

जागरण संवाददाता चरखी दादरी राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेता सतेंद्र परमार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:32 AM (IST)
जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी के लिए सीएम से मिले राजपूत समुदाय के लोग
जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी के लिए सीएम से मिले राजपूत समुदाय के लोग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेता सतेंद्र परमार के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली के हरियाणा भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में मुलाकात की। समाज ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूरे हरियाणा में राजपूत समाज की जनसंख्या लगभग 11 प्रतिशत है, लेकिन संगठन, सरकार, लोकसभा व विधानसभा में राजपूत समाज की हिस्सेदारी नगण्य है। आगामी विधानसभा चुनावों में आबादी के अनुपात को देखते हुए कम से कम 11 विधानसभा क्षेत्र में जन प्रतिनिधित्व के मौके प्रदान करने, सरकार व संगठन में नियुक्तियों में सम्मान जनक स्थान देने की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने रखी।

----------

ये रहे उपस्थित

वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र परमार ने यहां बताया कि इस अवसर पर रादौर से विधायक श्याम सिंह राणा, महेंद्रगढ़ जिला प्रभारी महेश चौहान, जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा जींद, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, मास्टर भरत सिंह परमार रानीला, राजपूत सभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, सेवानिवृत्त आइएएस एचएस राणा, जिलाध्यक्ष महेंद्र, विनोद तंवर पाली, उपाध्यक्ष रमेश तंवर, पूर्व एचपीएससी सदस्य हरेंद्र राणा, जसबीर राणा कुरुक्षेत्र, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ हुकम सिंह भाटी, चेयरमैन सुनील चौहान, जिला अध्यक्ष कैथल प्रदीप राणा, सतेंद्र परमार बौंद खुर्द, पूर्व विधायक शशी परमार, सतीश राणा करनाल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना परमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी