स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी बाढड़ा श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति डूडीवाला के प्रधान राजकमल व सरपंच राजकुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:50 PM (IST)
स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, उचित कदम उठाने के दिए निर्देश
स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति डूडीवाला के प्रधान राजकमल व सरपंच राजकुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों एक प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से हरियाणा निवास चंडीगढ़ में मिला। ग्रामीणों ने उनके गांव डूडीवाला के स्कूल को राजकीय माध्यमिक से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपग्रेड करने की मांग की। सीएम ने प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग प्रभारी महाबीर प्रसाद को तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को बताया कि ग्रामीणों की एकजुटता से क्षेत्र के विद्यार्थियों का सरकारी स्कूल की तरफ रुझान बढ़ रहा है। गांव डूडीवाला किशनपुरा में मिडिल स्कूल है जिसको अपग्रेड करवाने के लिए श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति व ग्राम पंचायत निरंतर प्रयास कर रही है। जून 2019 में कक्षा छठी से आठवीं में मात्र 26 बच्चे ही स्कूल में दाखिल थे। मिडिल कक्षाओं के लिए कोई भी कक्ष उपलब्ध नहीं था। ग्रामवासियों के सहयोग से 12 कमरों का निर्माण करवाया गया और साथ ही सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई गई। डूडीवाला किशनपुरा प्रदेश का पहला ऐसा गांव है जिसके सौ फीसद बच्चों का नामांकन गांव के सरकारी स्कूल में है। कक्षा पहली से आठवीं में लगभग 450 बच्चों का नामांकन हो चुका है। अब ग्राम वासियों की मांग है कि उनके गांव में बारहवीं कक्षा तक स्कूल को अपग्रेड किया जाए। सीएम ने अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर प्रसाद को गांव डूडीवाला किशनपुरा के ग्रामीणों की मांग पूरी करने का आदेश दिया। इससे ग्रामीणों को उनकी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है। प्रतिनिधि मंडल में दयाकिशन जांगड़ा, सत्यनारायण शर्मा, श्यामसुंदर जांगड़ा, मनोज जांगड़ा, उमेद शर्मा बीडीसी, पवन सहजलान, मा. हरिओम जांगड़ा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी