वर्षा के बावजूद राहगीरी में उमड़े लोग, तनाव मुक्त जीवन का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भागदौड़ व तनाव भरी ¨जदगी में लोगों को राहत देने के लिए र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:57 PM (IST)
वर्षा के बावजूद राहगीरी में उमड़े लोग, तनाव मुक्त जीवन का दिया संदेश
वर्षा के बावजूद राहगीरी में उमड़े लोग, तनाव मुक्त जीवन का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

भागदौड़ व तनाव भरी ¨जदगी में लोगों को राहत देने के लिए रविवार को दादरी जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा राहगीरी का आयोजन किया गया। नगर के रोज गार्डन के सामने आयोजित किया गया राहगीरी कार्यक्रम शहीदों को समर्पित किया गया। समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम ओमप्रकाश देवराला व पुलिस की तरफ से डीएसपी प्रदीप नैन ने अध्यक्षता की।

रविवार अल सुबह से ही हो रही बारिश के बावजूद भी राहगीरी कार्यकम काफी सफल रहा। राहगीरी का शुभारंभ शहीदों को समर्पित देश भक्ति गीत के साथ किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों व एकेडमी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किए। वहीं राहगीरी में लोगों ने तीरंदाजी, बैड¨मटन का भी जमकर लुत्फ उठाया। राहगीरी के दौरान वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति की रचना ने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गौरव डिफेंस एकेडमी झोझू कलां के विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुत किए गए योगा कार्यक्रम की भी सभी ने सराहना की।

राहगीरी में जेडीकेडी स्कूल, केएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डायमंड वैली स्कूल, सनशाइन प्ले स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। राहगीरी कार्यक्रम में शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस प्रशासन की तरफ से रिफ्रेशमेंट दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विकास जैन द्वारा किया गया। राहगीरी के दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी भी मुस्तैद नजर आए। इस दौरान सुरक्षा इंचार्ज मंजीत अहलावत, प्रवीन गर्ग, ¨रपी फौगाट, सुदेश वर्मा, जगन्नाथ धनेटिया, लोकेश गुप्ता, शुभम गोयल, राजपाल फौगाट, मीनू देशवाल, प्रीतम फौगाट इत्यादि भी उपस्थित थे। बरसात में भी झूमे दर्शक

रविवार अल सुबह से हो रही बारिश के बावजूद राहगीरी के प्रतिभागियों व दर्शकों का हौंसला कम नहीं हुआ। काफी संख्या में दर्शक छतरी लेकर राहगीरी में पहुंचे। वहीं, विभिन्न स्कूलों व एकेडमी के विद्यार्थी भी पूरी तैयारियों के साथ कार्यक्रम में आए। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को छाता छोड़कर बारिश में ही झूमने पर मजबूर कर दिया। तनावमुक्त जीना सिखाती है राहगीरी : एसडीएम

एसडीएम ओमप्रकाश देवराला ने राहगीरी में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीना सिखाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों के पास खुद के लिए समय ही नहीं है। जिसके कारण लोग विभिन्न रोगों का भी शिकार हो रहे है। ऐसे में राहगीरी जैसे कार्यक्रम लोगों को तनाव से दूर रखने में काफी कारगर साबित हो सकते है। हमेशा साथ है पुलिस : डीएसपी

डीएसपी प्रदीप नैन ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस प्रत्येक नागरिक के साथ सभी परिस्थितियों में साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहगीरी से लोगों को तनाव से खुशी की तरफ, स्वस्थ रहने, आपसी भाईचारा व मेलजोल बनाए रखने का संदेश भी दिया जाता है। दर्शक बोले, हर माह हो राहगीरी

रविवार सुबह आयोजित की गई राहगीरी में भाग ले रहे दर्शकों का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर महीने होने चाहिए। लोगों ने कहा कि राहगीरी के माध्यम से उन्हें कुछ समय खुद व परिवार के लिए मिल जाता है। जिसमें वे उनके साथ अपने तरीके से मस्ती कर सकते है।

chat bot
आपका साथी