समाज में जागरूकता के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता चरखी दादरी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार हरियाणा र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:50 PM (IST)
समाज में जागरूकता के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स को किया सम्मानित
समाज में जागरूकता के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दादरी स्थित न्यायालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन न्यायाधीश एडीजे फखरुद्दीन के मार्गदर्शन में जिला सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम शिखा यादव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार प्रसार करने के लिए सामाजिक, धार्मिक, समाज में जागरूक अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए दादरी के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रोहताश शर्मा पीएलवी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिखा यादव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का दायित्व ही जन सेवा के भाव से जुड़ा हुआ है। इस कर्तव्य निर्वहन के लिए हमेशा आम जनहित के भाव को प्रमुख रखना चाहिए। रोहताश शर्मा द्वारा इस दिशा में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट बलवान सिंह, एडवोकेट कर्मवीर छिक्कारा, एडवोकेट धर्मवीर वशिष्ठ, एडवोकेट सुनील कुमार, एडवोकेट शिवम शर्मा, एडवोकेट देवेंद्र फौगाट, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, अशोक जांगड़ा, मंदीप सिंह, अविरल गुप्ता, सुमन वशिष्ठ, रोबिना, एडवोकेट नरेश कुमारी, पूनम सांगवान, मोहित शर्मा, सुरेश कुमार एडवोकेट गुलजारी गुप्ता, पीएलवी विकास सांगवान, पीएलवी सुरेंद्र सिसौदिया, पीएलवी प्रदीप रोहिल्ला, सहायक आशु कुमार, सहायक पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी