नाटक उत्सव : पर¨मदर ¨सह ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का जीता दिल

चरखी दादरी : हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में प¨रदे ¨वग्स ऑफ इमेजिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:26 PM (IST)
नाटक उत्सव : पर¨मदर ¨सह ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का जीता दिल
नाटक उत्सव : पर¨मदर ¨सह ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का जीता दिल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में प¨रदे ¨वग्स ऑफ इमेजिनेशन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जनता महाविद्यालय में स्थानीय जनता पीजी कालेज में तीन दिवसीय द्वितीय नेपथ्य नाट्य उत्सव के अंतिम दिन सतीश कश्यप व संध्या शर्मा द्वारा निर्देशित स्वांग का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकार पवन, ऋचा, पंकज व अन्य साथियों ने मंच पर बखूबी अभिनय किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज फेम विश्वास चौहान, पर¨मदर ¨सह अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने विश्वाश व पर¨मदर की हरियाणवीं व पंजाबी हास्य से भरी कहानी व जोक्स सुनकर दोनो की खूब वाहवाही की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जनता महाविद्यालय के प्राचार्य यशवीर ¨सह, समारोह अध्यक्ष मनीष फोगाट व विशिष्ट अतिथि संजय कल कल, दीपक वर्मा, इंद्रजीत सांगवान, नर्मेन्द्र जांगू, नर¨सह चाहर मौजूद थे।

प¨रदे समूह के निदेशक रणजीत ¨सह ने बताया कि यह तीन दिवसीय नाट्य उत्सव पुलवामा के शहीदों को समर्पित है कार्यक्रम के दौरान शहीदों के लिए दानपात्र व श्रद्धांजलि स्थल भी लगाया गया। जहां पर कार्यक्रम के सभी अतिथियों व दर्शकों ने देश के लिए शहीद हुए नौजवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नरेश कुमार, मनोज कुमार, शीष फोगाट, मोंटू श्योराण, विजय कौशिक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में नीरज गर्ग, कमल नयन, अमित खुंडिया अविनाश चौहान, मोनिका, शीतल, रक्षिता, ललित, मोहित, गोल्डी, मयंक शर्मा, मयंक डूडी, ¨रकू, प्रमोद, आरती, हर्षित, विनय, निशांत, अमित, मयंक ऐरन, चारु, काजल, मीनू, मुस्कान, नेहा, परवेज आलम इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी