पंचायती राज, नंबरदारी प्रथा, वृद्ध सम्मान भत्ते को खत्म करने के प्रयास में है सरकार : पंचगांवा

देश व प्रदेश की जजपा भाजपा गठबंधन सरकार ग्रामीण विकास के लिए संचालित पंचायती राज व्यवस्था व नंबरदारी प्रथा को खत्म करने का प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:12 PM (IST)
पंचायती राज, नंबरदारी प्रथा, वृद्ध सम्मान भत्ते को खत्म करने के प्रयास में है सरकार : पंचगांवा
पंचायती राज, नंबरदारी प्रथा, वृद्ध सम्मान भत्ते को खत्म करने के प्रयास में है सरकार : पंचगांवा

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : देश व प्रदेश की जजपा भाजपा गठबंधन सरकार ग्रामीण विकास के लिए संचालित पंचायती राज व्यवस्था व नंबरदारी प्रथा को खत्म करने का प्रयास कर रही है। पिछले दस माह से पंचायत चुनाव को रोकने का भी सरकार काम कर रही है। आगामी चुनाव में लोग इन दलों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता से कई बड़े वादे करने वाली जजपा भाजपा सरकार मौजूदा दो साल में उपमंडल बाढड़ा के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए आई अनुदान राशि का अपने चहेतों के माध्यम से दुरुपयोग कर रही है जिससे ग्रामीण विकास पूरी ठप है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष व नप परिषद भिवानी के पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावां ने वीरवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जमीन खरीद फरोख्त में दो फीसद कर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर बोझ डालने का काम किया। स्थानीय विधायक नैना चौटाला के पुत्र डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के पास ग्रामीण, लोक निर्माण, आबकारी जैसे सबसे अधिक विभाग हैं। लेकिन उसके बावजूद बाढड़ा समेत समस्त दादरी जिले में ग्रामीण विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। विपक्ष में रहते हुए किसान व ग्रामीण हितों की दुहाई देने वाले लोग सत्ता मिलते ही पैसे के लालच में आमजन के हितों से किनारा कर गए। इनेलो गठबंधन सरकार की जन विरोधी नीतियों से आमजन को अवगत करवाने के लिए गांव गांव अभियान चलाएगी। इस मौके पर एचपीएससी के पूर्व सदस्य महेंद्र शास्त्री, कार्यालय प्रभारी रामअवतार बाढड़ा, प्रेस प्रवक्ता संत श्यामकलां, मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, राजेश बाढड़ा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी