ओएसडी ने ली जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं की बैठक

मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्दे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:46 AM (IST)
ओएसडी ने ली जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं की बैठक
ओएसडी ने ली जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं की बैठक

जागरण संवाददाता,भिवानी :

मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली और शिकायतें सुन, उनका निवारण किया। इस दौरान भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक बिशम्बर वाल्मीकि व जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया भी मौजूद थे।

ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे है। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता लाकर पात्र युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। वर्तमान सरकार अब तक प्रदेश के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी में अहम स्थान रखता है। इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लग्न के साथ पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार बूथ लेवल तक करें।

इस दौरान पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक शशी रजन परमार, भाजपा उपाध्यक्ष जेपी दलाल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, ठाकुर विक्रम सिंह, विजय शेखावत, तारा चंद अग्रवाल, सहसंयोजक सुनील वर्मा नबंदार, डा. रवि भीष्म, शंकर धूपड़, आजाद बाल्मीकि, रविन्द्र बापौड़ा, बबीता तंवर, पवन ठाकुर, सुनील चौहान, रामकिशन शर्मा, संदीप श्योरान, अनिल सोनी, सुभाष तंवर आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी