ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू, अलग-अलग आयु वर्ग में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी ने कहा है कि राज्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:11 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:11 AM (IST)
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू, अलग-अलग आयु वर्ग में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू, अलग-अलग आयु वर्ग में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी ने कहा है कि राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन सोमवार से शुरू कर दिया गया है। यह कार्यक्रम आगामी 6 जून तक जारी रहेगा। बाल कल्याण परिषद दादरी के चेयरमैन उपायुक्त राजेश जोगपाल के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन किया जाएगा। दांगी ने बताया कि सोमवार को करनाल से हरियाणा बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीन अत्री ने प्रदेश स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया। दादरी में जिला स्तर पर इस शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने किया। राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर में अलग-अलग आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होंगी। इन प्रतियोगिताओं में 17 से 23 मई तक पेंटिग, स्क्रेचिग, गायत्री मंत्र, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, निबंध लेखन, सूर्य नमस्कार, ऐच्छिक गतिविधियां इत्यादि शामिल हैं। 24 मई से 30 मई तक पोस्टर मेकिग, नारा लेखन, कार्ड मेकिग, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी नृत्य, निबंध लेखन, कोविड में सकारात्मक विचारों की आवश्यकता, प्राणायाम व ऐच्छिक गतिविधियां इत्यादि विषयों से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी। होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

उन्होंने बताया कि 6 माह से एक वर्ष तथा एक वर्ष से 2 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का 30 सेकेंड से एक मिनट तक का वीडियो बेबी शो के तहत 29 मई को अपलोड किया जा सकता है। 31 मई से 6 जून तक पेपर क्राफ्ट, केलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गान, वंदेमातरम व शांति पाठ गायन, एकल कथक नृत्य, देशभक्ति एकल नृत्य, कोविड 19 में आपसी मदद देने बारे, किसी भी योगासन का वीडियो सहित ऐच्छिक गतिविधियां जैसे बैंजो, नगाड़ा, ढोलक, मटका वादन पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए दादरी बाल कल्याण परिषद कार्यालय में कर्मचारियों के मोबाइल नंबर 9466202029 व 9812155172 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी