दादरी जिले में एक संक्रमित महिला की हुई मौत, छह नए मामले मिले

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:11 AM (IST)
दादरी जिले में एक संक्रमित महिला की हुई मौत, छह नए मामले मिले
दादरी जिले में एक संक्रमित महिला की हुई मौत, छह नए मामले मिले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दादरी जिले में करीब साढ़े तीन महीने के बाद कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले भी सामने आए हैं। इनके अलावा तीन मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ भी घोषित किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को दादरी की एमसी कालोनी निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति, पुरानी अनाज मंडी निवासी 32 वर्षीय युवक, बैंकर्स कालोनी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, आश्रम रोड के समीप निवासी 74 वर्षीय महिला तथा पुरानी अनाज मंडी निवासी 37 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। डोहका हरिया निवासी महिला की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरी जिले के गांव डोहका हरिया निवासी 63 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। वहीं पर उक्त महिला की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बीती एक जनवरी को गांव मानकावास निवासी 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की हिसार के एक निजी अस्पताल में मौत हुई थी। आधे से अधिक मामले दादरी शहर में ही

गौरतलब है कि वर्तमान में दादरी जिले में कोरोना के 194 एक्टिव मामले हैं। इनमें से करीब 100 कोरोना संक्रमित दादरी शहर के विभिन्न वार्डों, कालोनियों व मोहल्लों के रहने वाले हैं। वहीं करीब 94 मामले जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। दादरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे हालात लगातार चिताजनक होते जा रहे हैं। शनिवार को लिए 603 सैंपल

दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1754 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 1533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 3774 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं। फिलहाल 35 लोग आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक भेजे गए एक लाख 49 हजार 924 सैंपल में से एक लाख 46 हजार 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 1580 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। शनिवार को 603 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी