तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से प्रवासी चालक की मौत

बाढड़ा उपमंडल के गांव पिचौपा कलां स्थित पहाड़ी क्षेत्र में तेज रफ्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:27 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से प्रवासी चालक की मौत
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से प्रवासी चालक की मौत

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा उपमंडल के गांव पिचौपा कलां स्थित पहाड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के गोपाल गंज निवासी शिवनाथ के रूप में हुई है। मृतक यहां पर ट्रक पर बतौर चालक कार्यरत था। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में बाढड़ा उपमंडल के गांव हुई निवासी सतीश कुमार ने बताया कि बिहार के गोपाल गंज निवासी उसका ससुर शिवनाथ पिछले करीब पांच वर्षो से उसके पास गांव हुई में ही रहता था। यहां पर वह ट्रक चलाता था। सतीश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय वह अपने ससुर के साथ पिचौपा कलां के पहाड़ी क्षेत्र में गया था। वहां पर उसका ससुर शिवनाथ ट्रक से नीचे उतर कर धर्मकांटे की तरफ जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके ससुर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर अटेला कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मृतक शिवनाथ के दामाद सतीश कुमार की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी