कैंपर चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार, वाहन भी किया बरामद, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी बाढड़ा बाढड़ा थाना के अंतर्गत आने वाली अटेला कलां चौकी पुलिस ने कैंपर वाहन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:19 PM (IST)
कैंपर चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार, वाहन भी किया बरामद, मामला दर्ज
कैंपर चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार, वाहन भी किया बरामद, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा थाना के अंतर्गत आने वाली अटेला कलां चौकी पुलिस ने कैंपर वाहन चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरीशुदा कैंपर को भी बरामद कर लिया है। आरोपित की पहचान गांव छपार निवासी सुनील उर्फ सेठी के रूप में हुई है। आरोपित पर पहले भी चार मामले दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव अटेला खुर्द निवासी अत्तर सिंह ने अटेला पुलिस चौकी में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 22-23 सितंबर की रात को वह अपने कैंपर वाहन में गांव बिलावल स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए गया था। जब वह खाना खाकर बाहर आया तो वहां से उसका कैंपर वाहन गायब था। उसने शिकायत में बताया कि गांव छपार निवासी सुनील उर्फ सेठी होटल के आसपास घूम रहा था, जिसने पहले भी क्रशर जोन में चोरी की है। ऐसे में उसे शक है कि उसका कैंपर वाहन भी उक्त सुनील चुरा कर ले गया है। शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इसी मामले में गहनता से जांच करते हुए अटेला कलां चौकी पुलिस टीम ने 24 सितंबर को एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपित की पहचान गांव छपार निवासी सुनील उर्फ सेठी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपित ने गत 22-23 सितंबर की रात को होटल से कैंपर वाहन चोरी करने की वारदात को कबूल किया है। पुलिस द्वारा 25 सितंबर को आरोपित सुनील को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया तथा चोरीशुदा कैंपर वाहन बरामद किया गया। पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपित सुनील उर्फ सेठी पर पहले भी चार मामले दर्ज हैं। आरोपित पर फरवरी 2018 में झज्जर सदर थाने में एक, अक्टूबर 2018 में लोहारू थाने में दो तथा मई 2021 में बाढड़ा थाने में एक मामला दर्ज है।

chat bot
आपका साथी