दूसरे दिन एएनएम, जीएनएम और एमपीएचडब्ल्यू के 611 विद्यार्थियों ने दी परीक्षाएं

एएनएम, जीएनएम व एमपीएचडब्ल्यू की परीक्षाओं के दूसरे दिन भी विद्यार्थियो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:22 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:22 AM (IST)
दूसरे दिन एएनएम, जीएनएम और एमपीएचडब्ल्यू के 611 विद्यार्थियों ने दी परीक्षाएं
दूसरे दिन एएनएम, जीएनएम और एमपीएचडब्ल्यू के 611 विद्यार्थियों ने दी परीक्षाएं

जागरण संवाददाता,भिवानी : एएनएम, जीएनएम व एमपीएचडब्ल्यू की परीक्षाओं के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों में खासा रुझान था। गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी में मंगलवार को महेंद्रगढ़, जींद, दादरी व भिवानी जिले के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन भी 735 विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित की गई। इनमें से 124 विद्यार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। वहीं 611 विद्यार्थियों ने कॉलेज में पहुंचकर परीक्षाएं दी। चार साल के बाद हो रही परीक्षाओं से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। ये परीक्षाएं लगातार 25 अक्टूबर तक चलेंगी। दूसरे दिन की परीक्षाएं भी शांतिपूर्वक हुई। इन छात्रों ने दी परीक्षाएं

बाक्स :

कोर्स उपस्थित छात्र अनुपस्थित छात्र कुल छात्र

एएनएम 214 57 271

जीएनएम 307 45 352

एमपीएचडब्ल्यू 90 22 112

कुल 611 124 735

गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को एएनएम, जीएनएम व एमपीएचडब्ल्यू के 735 विद्यार्थियों की परीक्षा थी। इनमें से 124 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे और 611 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षाएं शांतिपूर्वक रही और पूरे स्टाफ ने बेहतर कार्य किया।

डा. सुरेश कुमारी, ¨प्रसिपल

राजकीय महाविद्यालय,भिवानी। ---------

दीपक शर्मा

chat bot
आपका साथी