नए एसपी के आते ही, थाने व चौकी के अफसर अलर्ट

-- ढिलाई बरतने वाले नप सकते हैं जल्द -- शराब जुआ और सट्टा पर शिकंजा कसने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:40 AM (IST)
नए एसपी के आते ही, थाने व चौकी के अफसर अलर्ट
नए एसपी के आते ही, थाने व चौकी के अफसर अलर्ट

-- ढिलाई बरतने वाले नप सकते हैं जल्द

-- शराब, जुआ और सट्टा पर शिकंजा कसने की तैयारी

फोटो नंबर : 17 अशोक ढिकाव, भिवानी :

जिले में पिछले काफी दिनों से क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। बैंक डकैती व ब्लाइंड मर्डर व चोरी की वारदातों ने खाकी के पसीने छुड़ाए हुए हैं। पहले चाहे चोरी हो या फिर अन्य क्राइम कोई पुलिस अधिकारी मौके पर दिखाई नहीं देता था। लेकिन अब नए एसपी आने के बाद थाने व चौकी के कर्मचारियों से लेकर इंचार्ज तक अलर्ट दिखाई दे रहे हैं। दो दिनों से शहर में रात-दिन बाइक राइडर व पीसीआर का सायरन बज रहा है। जो कर्मचारी फरलो मारते थे वह अब सड़क पर अलर्ट हैं। अब नए एसपी के आने के बाद नशे के कारोबारियों, सट्टेबाज व जुआरियों पर शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। नए एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने आते ही अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें हिदायतें भी जारी कर दी। जिले में पिछले करीब दो माह से अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। महम रोड पर सरेआम बाइक स्पेयर पा‌र्ट्स दुकान संचालक की दिन दहाड़े 14 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गांव चांग में पीएनबी बैंक को लूटा तो गांव रेवाड़ी खेड़ा में केनरा बैंक में बदमाशों ने डकैती डाली। हांसी गेट पर मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 15 लाख का माल चोरी कर लिया तो उसके अगले ही दिन 6 दुकानों की छत उखाड़कर चोरों ने सेंध मारी की। अपराध बढ़ने व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन तक हैरत में रहा, लेकिन अब एसपी संगीता कालिया के स्थान पर नए एसपी सुमेर प्रताप के आने के बाद नया सुरक्षा मैप तैयार होता दिखाई दे रहा है। नए एसपी के चार्ज संभालते ही सभी थाने, चौकी व शाखाओं के प्रभारी अलर्ट हो गए हैं। -पीसीआर व बाइक राइडर लगा रहे गश्त

बॉक्स : रात भर एक ही जगह बैठ कर टाइमपास करने वाले बाइक राइडर भी अब रात को गलियों व बाजार में गश्त करते नजर आ रहे हैं। रात को अब बाइक राइडरों का सायरन सुनाई दे रहा है। दिन के समय पीसीआर सार्वजनिक स्थानों से लेकर मुख्य मार्ग पर गश्त कर रही है। वर्जन

पुलिस द्वारा अपराध कंट्रोल करने के लिए पूरी एहतियात व सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों व थाने, चौकी के इंचार्ज को आदेश जारी किए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। अपराध रोकने के लिए जनता का भी सहयोग जरूरी है।

-- सुमेर प्रताप सिंह, एसपी भिवानी

chat bot
आपका साथी