जमीनों की प्रस्तावित कलेक्टर दरों पर आपत्तियों, सुझावों की सुनवाई नौ को

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिला कलेक्टर एवं उपायुक्त प्रदीप गोदारा की देखरेख में दादरी ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:10 PM (IST)
जमीनों की प्रस्तावित कलेक्टर दरों पर आपत्तियों, सुझावों की सुनवाई नौ को
जमीनों की प्रस्तावित कलेक्टर दरों पर आपत्तियों, सुझावों की सुनवाई नौ को

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला कलेक्टर एवं उपायुक्त प्रदीप गोदारा की देखरेख में दादरी जिले की सभी तहसील, उपतहसील में जमीनों के कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उपायुक्त दादरी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रस्तावित रेट को लेकर आम नागरिकों से जो आपत्तियां, सुझाव व एतराज हुए हैं, उनका निपटारा नौ दिसंबर को किया जाएगा। दादरी के जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तहसील व उपतहसील के प्रस्तावित कलेक्टर रेट डीसी दादरी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इन भूमि दरों की अवधि एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक होगी। प्रस्तावित दरों पर प्राप्त हुए सुझाव, आपत्ति व एतराज का नौ दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में निपटारा किया जाएगा। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इन प्रस्तावित दरों पर कुछ नागरिकों ने अपने सुझाव और आपत्तियां जताई हैं। इन सुझावों और आपत्तियों को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में नौ दिसंबर को प्रशासन की कमेटी द्वारा सुना जाएगा। जिससे कि प्रस्तावित दरों पर गंभीरता से विचार किया जा सके तथा कोई परिवर्तन किया जाना हो तो उसे विधिपूर्वक किया जा सके। जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिन नागरिकों ने अपने ऐतराज व सुझाव दिए हैं, वे सभी नौ दिसंबर को सुबह दस बजे लघु सचिवालय परिसर में उपस्थित हों और उपायुक्त कार्यालय से संपर्क करें। इन सुझाव व आपत्तियों का निपटान किए जाने के पश्चात कलेक्टर रेट निर्धारित कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी