फिर बढ़ने लगी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या, लापरवाही से बिगड़ रहे हालात

पिछले काफी दिनों के अंतराल के बाद दादरी जिले में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:33 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:33 AM (IST)
फिर बढ़ने लगी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या, लापरवाही से बिगड़ रहे हालात
फिर बढ़ने लगी कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या, लापरवाही से बिगड़ रहे हालात

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले काफी दिनों के अंतराल के बाद दादरी जिले में शनिवार को गांव अचीना में पांच नए कोरोना संक्रमित मामले मिलने तथा पिछले चार दिनों में दो अन्य पाजिटिव केस सामने आने से संक्रमण एक बार पुन: फैलता दिखाई देने लगा है। इसकी वजह भी साफ दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती गई लोगों में लापरवाही, गाइलाइन के प्रति उदासीनता नजर आने लगी थी। इसी के चलते हालातों के गंभीर बनने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता है। शनिवार को जिले के गांव अचीना में एक 19 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय व्यक्ति, 23 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। इससे पूर्व पिछले चार दिनों में दो और संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है फरवरी माह के आखिरी दिनों में कोई नया कोरोना संक्रमित मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी जिले में शुरू हो चुका है। लेकिन स्थानीय चिकित्सक आमजन को अभी तक संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइनों की पालना करने को जरूरी बता रहे हैं। इसके बावजूद विशेषकर पिछले चार माह से इस मामले में इस तरह लापरवाही, असावधानियां बनी रही हैं। अब कहीं-कहीं कोई व्यक्ति फेस मास्क लगाए दिखाई देता है। शारीरिक दूरियां, सैनिटाइजेशन, हाथों को बार-बार साबुन से धोना जैसे कार्यों के प्रति भी उदासीनता बनी रही है। नतीजतन एक बार पुन: संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के आसार बन गए हैं। शून्य से 9 तक पहुंचे एक्टिव मामले

दादरी जिले में फरवरी माह में लगातार 20 दिनों तक कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या शून्य रही है। मार्च के पहले सप्ताह में अब जिले में 9 एक्टिव मामले हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 350 कोरोना सेंपल लिए हैं। अब तक जिले में कुल 1528 कोरोना पाजिटिव मामले मिले हैं। जिनके 1493 रिकवर हो चुके हैं। जबकि 26 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बाजारों में लापरवाही का आलम

वैसे तो अनलॉक के विभिन्न चरणों के दौरान ही दादरी नगर के बाजारों, मंडियों, सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही, असावधानियां दिखाई देने लगी थी। लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि संक्रमण को लेकर लोग पूरी तरह बेपरवाह हो चुके हैं। बाजारों में सुबह से शाम तक मेले जैसा दृश्य बना रहता है। पहले की तरह शारीरिक दूरियां, दुकानदारों द्वारा सावधानियां बरतने का दौर जैसे बीते समय की बात हो चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना स्वाभाविक रूप से बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी