कृषि बिल के खिलाफ एनएसयूआइ सदस्यों ने किया प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:20 AM (IST)
कृषि बिल के खिलाफ एनएसयूआइ सदस्यों ने किया प्रदर्शन
कृषि बिल के खिलाफ एनएसयूआइ सदस्यों ने किया प्रदर्शन

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

फोटो : 28बीडब्ल्यूएन 03 जेपीजी जागरण संवाददाता, भिवानी : सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में एनएसयूआइ कार्यर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा व छात्रनेता सुधांशु शर्मा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों से किसान बर्बाद हो जाएंगे। सरकार जिस तरह लॉकडाउन के चलते किसान और आमजन विरोधी कानून बना रही है वो तीनों किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान मजदूर हो जाएंगे और जो किसान का अस्तित्व है वो खत्म हो जाएगा। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि सरकार इनको वापस ले व किसानों की पिछली खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की भी गुहार लगाई। उन्होंने कहा सरकार तीन कानूनों को वापस लेकर किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द दें। सोमवार के प्रदर्शन में मोहित परमार सोशल मीडिया इंचार्ज, साहिल शर्मा, अनमोल, आदित्य शर्मा, यमन, लोकेश, यश अत्री, प्रदुमन, शिवम, विवेक, चिराग, संजीव, शिवेश, राहुल, साहिल यादव, सन्नी, विपिन, अंकित, जयंत, विपिन, सौरभ, अरनव आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी