नप चेयरमैन, पार्षदों का कार्यकाल आज होगा पूरा, चुनाव होने तक एसडीएम संभालेंगे कार्यभार

दादरी नगर परिषद के मौजूदा पार्षदों चेयरमैन वाइस चेयरमैन का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:06 PM (IST)
नप चेयरमैन, पार्षदों का कार्यकाल आज होगा पूरा, चुनाव होने तक एसडीएम संभालेंगे कार्यभार
नप चेयरमैन, पार्षदों का कार्यकाल आज होगा पूरा, चुनाव होने तक एसडीएम संभालेंगे कार्यभार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी नगर परिषद के मौजूदा पार्षदों, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन का कार्यकाल रविवार को खत्म हो जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार अब दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह नगर परिषद में बतौर प्रशासक कार्यभार संभालेंगे। वहीं चुनी हुई परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही नगर परिषद चुनावों से संबंधित सरगर्मियां बढ़ने के आसार हैं।

कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में नप चेयरमैन, पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर परिषद सचिव प्रशांत पराशर, जेई सोहार्द राज, अजय कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में पांच वर्ष के दौरान करवाए गए कार्यों के बारे में बातचीत की गई। बता दें कि मई 2016 में दादरी नगर परिषद के चुनाव आयोजित किए गए थे। इन चुनावों में शहर की जनता द्वारा 21 पार्षदों को चुना गया था। चुने गए पार्षदों की पहली बैठक 21 जून 2016 को आयोजित की गई थी। 26 जून 2016 को नगर परिषद कार्यालय परिसर में हुई वोटिग के दौरान पार्षदों ने संजय छपारिया को चेयरमैन तथा दीपक बबलू श्योराण को वाइस चेयरमैन चुना था।

म्युनिसिपल एक्ट के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल पार्षदों की पहली बैठक से लेकर पांच वर्ष तक का होता है। ऐसे में दादरी नगर परिषद की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल 20 जून 2021 को पूरा हो रहा है। चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के खिलाफ लाए थे अविश्वास प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि इस कार्यकाल के दौरान नगर परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन दोनों के खिलाफ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। लेकिन दोनों ही अविश्वास प्रस्ताव बाद में खारिज हो गए। फरवरी 2020 में पार्षदों ने नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीसी को शपथ पत्र सौंपे थे। अक्टूबर 2020 में हुई वोटिग के दौरान पर्याप्त मत न मिलने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था। इसी प्रकार से दिसंबर 2018 में पार्षदों ने नप वाइस चेयरमैन दीपक श्योराण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शपथ पत्र सौंपे थे। बाद में यह अविश्वास प्रस्ताव भी रद हो गया था। जनवरी में हो चुका वार्डों का आरक्षण

नगर परिषद चुनावों के मद्देनजर गत 25 जनवरी को पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कार्यालय में दादरी नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाले गए थे। ड्रा के अनुसार दादरी नगर परिषद के 21 वार्डों में से एक तिहाई वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। ड्रा के अनुसार महिलाओं के लिए वार्ड 2, 3, 7, 16, 18, 21 व अनुसूचित वर्ग महिला के लिए वार्ड 12 आरक्षित किया गया है वहीं अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड 11 व 14 आरक्षित रहेंगे। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग के लिए वार्ड 5 व 8 को आरक्षित घोषित किया गया है। वहीं इस बार चेयरमैन का चुनाव भी सीधे मतदाताओं द्वारा ही किया जाएगा। हालांकि चेयरमैन पद के आरक्षण को लेकर ड्रा निकाला जाना अभी बाकी है। सभी वार्डों में करवाए विकास कार्य : चेयरमैन

नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में नए फायर स्टेशन का निर्माण करवाया जा रहा है। ऐतिहासिक श्यामसर सरोवर का जीर्णोद्धार जल्द शुरू हो जाएगा। शहर में जिला स्तरीय लाइब्रेरी, सीनियर सिटीजन क्लब व ओल्ड एज होम सेंटर, कला भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए आटो टीपर, लोडर, ई-रिक्शा, डंपर प्लेसर, रोड स्वीपिग मशीन व अन्य संसाधन खरीदे गए। वार्ड 17 व एमसी कालोनी में पार्क बनवाए गए। नगर परिषद की 20 एकड़ जमीन को मुक्त करवाया गया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया व स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई।

chat bot
आपका साथी