शारीरिक दूरी का पालन न ही मास्क

अशोक ढिकाव भिवानी कहने को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कोरोना की गाइडलाइन का पाठ रटते न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:56 AM (IST)
शारीरिक दूरी का पालन न ही मास्क
शारीरिक दूरी का पालन न ही मास्क

अशोक ढिकाव, भिवानी:

कहने को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कोरोना की गाइडलाइन का पाठ रटते नहीं थक रहा। जबकि वास्तविकता इससे अलग है। चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल का हाल देखें तो लोग यहां आते तो दवा लेने हैं, लेकिन खुद बीमारी ले जाते हैं।

दैनिक जागरण की टीम ने कोरोना से महाजंग अभियान के तहत नागरिक अस्पताल की ओपीडी का दौरा किया तो तथ्य चौकाने वाले थे। यहां बेंच पर बैठे मरीज, लाइन में लगे लोग शारीरिक दूरी का कतई पालन नहीं कर रहे। एक-दूसरे के साथ बैठे थे और खड़ थे। इससे भी ज्यादा हद तो तब हुई जब वहां का स्टाफ सदस्य भी बिना मास्क के नजर आए। ऐसे में कोरोना से जंग कैसे जीती जा सकती है। चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल की ओपीडी और आपात विभाग में रोजाना करीब एक से दो हजार आदमी अपने इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन करने की हिदायत जारी की है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी खुद के ही घर में इसका पालन करने या कराने में लापरवाह हैं। यह नजारा मंगलवार को नागरिक अस्पताल की ओपीडी में देखने को साफ तौर मिला। वहां पर लोग बिना ही शारीरिक दूरी के भीड़ में जमावड़ा बना कर बैठे हुए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। उन्हें ना ही तो दूरी बनाने के लिए कोई टोक रहा था तो ना ही मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा था। वहां तैनात स्टाफ और गार्ड सब अपनी मस्ती में बिना मास्क के ही वहां घूमते नजर आए। यह लापरवाही सब पर भारी पड़ती नजर आई। स्टाफ सदस्य ही बिना मास्क के दे रहे ड्यूटी

सबसे बड़ी और शर्मनाक स्थिति है कि दूसरों को पाठ पढ़ाने वाले स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सदस्य ही अपनी सीट पर बिना मास्क लगाए ड्यूटी देते नजर आए। वो चाहे रजिस्ट्रेशन खिड़की हो या फिर दवा वितरण खिड़की। हर जगह यही हाल था। सैनिटाइज तक का प्रबंधन नहीं

ओपीडी के बाहर कुछ दिन पूर्व तक तो विभाग कर्मचारी सैनिटाइज की बोतल लेकर लोगों के हाथ साफ कराते नजर आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को तो यह व्यवस्था भी नदारत मिली। केवल आपात विभाग के गेट के पास दो कर्मचारी सैनिटाइज लेकर बैठे जरूर थे, लेकिन उनके सामने भी लोग बिना सैनिटाइज किए ही अंदर दाखिल हो रहे थे। बस स्टैंड भी दिखा बेहाल

बस स्टैंड का निरीक्षण किया तो वहां भी यह नजारा दिखाई दिया। यात्री हो या फिर स्टाफ हर कोई बिना मास्क के नजर आया। शारीरिक दूरी का तो वहां पर कोई पालन करता नजर नहीं आया। ये लापरवाही कोरोना संक्रमण के घातक परिणामों की तरफ इशारा कर रही थी। वर्जन

सामान्य अस्पताल या सार्वजनिक स्थानों पर कोई लापरावही हो रही है तो वहां पर नियमों की पालना करवाई जाएगी। इसके लिए सामान्य अस्पताल में सख्त नियम लागू किए जाएंगे।

डा. राजेश कुमार, कोऑर्डिनेटर, कोविड-19 जिला स्वास्थ्य विभाग भिवानी

chat bot
आपका साथी