दादरी में भारत बंद का नहीं दिखा असर, बाजार रहे खुले, मंडी में अधिकतर दुकानें रही बंद

कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:10 AM (IST)
दादरी में भारत बंद का नहीं दिखा असर, बाजार रहे खुले, मंडी में अधिकतर दुकानें रही बंद
दादरी में भारत बंद का नहीं दिखा असर, बाजार रहे खुले, मंडी में अधिकतर दुकानें रही बंद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया था। लेकिन दादरी में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला। शहर की सभी दुकानें खुलीं रहीं। हालांकि नई अनाज मंडी में दोपहर बाद तक आढ़तियों ने काफी दुकानें बंद रखी।

उल्लेखनीय है कि कृषि विधेयकों के विरोध में किसान, आढ़ती संगठनों का विरोध जारी है। उसी के तहत किसान व आढ़ती संगठनों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन दादरी शहर में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला। किसान संगठनों के दूसरे संगठनों के लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन, सड़क जाम आदि किए। लेकिन शहर के बाजारों पर इसका असर देखने को नहीं मिला। शहर के बैंक, अस्पताल, विभिन्न विभागों के कार्यालय आदि सब सुचारु रूप से जारी रहे। हालांकि नई अनाजमंडी व्यापार मंडल आढ़ती एसोसिएशन ने हरियाणा आढ़ती एसो. के आह्वान पर दोपहर तक दुकानें बद रख भारत बंद में शामिल हुए। आढ़ती एसोसिएशन पदाधिकारी रामकुमार रिटोलिया, विनोद गर्ग ने कहा कि उन्होंने भारत बंद में शामिल होते हुए करीब ढाई बजे तक दुकानें बंद रखी हैं। इसके बाद मंडी में कुछ ढेरियां हुई हैं। वहीं दादरी नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविद्र गुप्ता ने कहा कि शहर के व्यापारी भारत बंद में शामिल नहीं हुए हैं और बाजारों में खरीदारी सुचारु रूप से हुई है।

chat bot
आपका साथी