बुधवार को नहीं मिला एक भी कोरोना पाजिटिव मामला, 244 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 08:37 AM (IST)
बुधवार को नहीं मिला एक भी कोरोना पाजिटिव मामला, 244 को लगाई वैक्सीन
बुधवार को नहीं मिला एक भी कोरोना पाजिटिव मामला, 244 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि एक मरीज को स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के महज दो एक्टिव मामले हैं। गौरतलब है कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5065 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 4924 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए दो लाख तीन हजार 994 सैंपल में से एक लाख 98 हजार 315 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग द्वारा बुधवार को 687 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग को 614 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। 244 को लगाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को नागरिक अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 244 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। इनमें 18 से अधिक आयु के 107 लोगों को कोवैक्सीन तथा 40 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के 22 लोगों को कोवैक्सीन तथा 75 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी गई। कोविड नियमों की पालना जरुरी : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करना बहुत जरुरी है। जिसमें फेस मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा हाथों को सैनिटाइज करना शामिल है। डा. पंवार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी