जिले में वीरवार को भी नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, अब केवल पांच एक्टिव मामले, 6652 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी लगातार तीसरे दिन जिले में वीरवार को भी कोरोना का कोई नय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:59 AM (IST)
जिले में वीरवार को भी नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, अब केवल पांच एक्टिव मामले, 6652 को लगाई वैक्सीन
जिले में वीरवार को भी नहीं मिला कोरोना पाजिटिव, अब केवल पांच एक्टिव मामले, 6652 को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लगातार तीसरे दिन जिले में वीरवार को भी कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। यह बड़ी राहत की बात है। इसके साथ ही एक मरीज को स्वस्थ घोषित किया गया है। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। जिससे जिससे दादरी प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अब जिले में कोरोना के पांच एक्टिव मामले हैं। गौरतलब है कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5051 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 4909 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 95 हजार 885 सैंपल में से एक लाख 90 हजार 331 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वीरवार को विभाग द्वारा 459 लोगों के सैंपल लिए गए। अब विभाग को 503 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। दो लाख से अधिक को लग चुकी है वैक्सीन

जिले के लगभग दो लाख 9 हजार 314 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिनमें से लगभग एक लाख 83 हजार 355 को पहली और लगभग 25 हजार 959 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। दादरी जिले के 18 केंद्रों पर वीरवार को 6652 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। दादरी के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आयु वर्ग 45 व इससे अधिक के 1781 व आयु वर्ग 18 से 44 के 4871 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वीरवार को जिले के सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। 6652 लोगों को लगाई वैक्सीन

सेशन वैक्सीनेशन

जीएच 734

एमसीएच 11

बौंद कलां 311

इमलोटा 226

अचीना 70

रानीला 430

सांवड़ 192

झोझू कलां 902

बलकरा 552

संतोखपुरा 530

मानकावास 352

माई कलां 143

गोपी 508

बाढड़ा 956

हड़ौदी 489

कादमा 0

छपार 246

chat bot
आपका साथी