शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए नए प्रोजेक्ट, दो घंटे में होगी निकासी, खर्च होंगे 41 करोड़

जागरण संवाददाता चरखी दादरी बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:08 AM (IST)
शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए नए प्रोजेक्ट, दो घंटे में होगी निकासी, खर्च होंगे 41 करोड़
शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए नए प्रोजेक्ट, दो घंटे में होगी निकासी, खर्च होंगे 41 करोड़

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नई परियोजनाएं तैयार कर रहा है। जिनकी सरकार से मंजूरी ली जानी है। मंजूरी मिलने के बाद इन पर काम शुरू किया जाएगा। प्रस्तावित योजनाओं पर 41 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होने की संभावना है। दादरी के विश्राम गृह में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप पूनिया, अधीक्षक अभियंता जसवंत सिंह, कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह व सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता जेपी तंवर के साथ उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने नए प्रोजेक्ट पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए रेस्ट हाउस और समसपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, एसटीपी पर दो नए पोंड बनाए जाएंगे तथा पाइपलाइन, मशीनरी एवं पंप सैट लगाए जाएंगे। इस परियोजना पर 17 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है। रेस्ट हाउस के समीप बनेगा 12 बाई 10 फुट का पंप हाउस

उपायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट के अनुसार रेस्ट हाउस के नजदीक 12 बाई 10 फुट का नया पंप हाउस बनाया जाएगा। यह पैनल बोर्ड के लिए बनाया जाएगा। यहां 48 बाई 32 बाई 8 फुट का एक कलेक्टिग टैंक भी बनेगा। जिसमें शहर का सारा बरसाती पानी पाइपलाइन से डाला जाएगा और उसे फिर आगे समसपुर डिस्पोजल पर भेजा जाएगा। इस कलेक्टिग टैंक में तीन मोटर 150 एचपी की लगाई जाएंगी। यहां से एसटीपी झज्जर रोड तक 4.6 किलोमीटर लंबी 28 इंच एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिससे बरसाती पानी को भाकरा हैड तक जाने वाली ड्रेन नंबर आठ में डाला जाएगा। एसटीपी पर भी बनेगा कलेक्टिंग टैंक

प्लानिग के अनुसार समसपुर एसटीपी पर दूसरा कलेक्टिग टैंक 21 बाई 15 बाई 8 फुट लंबाई, चौड़ाई व गहराई का बनेगा। इसमें आसपास के सभी नालों को जोड़ा जाएगा, जिससे पानी ड्रेन नंबर आठ में छोड़ा जा सके। इसके पास 12 बाई 10 फीट का पंप हाउस पैनल बोर्ड के लिए बनाया जाएगा। इस टैंक से चिड़िया रोड एसटीपी तक 14 इंची 2.8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। तिकोना पार्क पर बनेगा भंडारण टैंक

इस नवनिर्माण तथा मशीनरी से करीब दो घंटे में पूरे दादरी शहर का पानी निकाल दिए जाने का अनुमान है। उपायुक्त ने बताया कि दादरी शहर में तिकोना पार्क के समीप छह करोड़ की लागत से 30 बाई 20 फुट के आकार का भंडारण टैंक बनेगा। जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार लीटर पानी की होगी। इसमें सीवरेज लाइनों का पानी डाला जाएगा। यहां तीन बड़ी मोटरें लगाई जाएंगी। यहां से सीवरेज वाटर को समसपुर एसटीपी पहुंचाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में पुरानी सीवरेज लाइनें बदले जाने का प्रावधान भी है। पेजयल के लिए 2.1 किमी पाइपलाइन बिछेगी : डीसी

उन्होंने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए लोहारू फीडर से चंपापुरी जलघर तक 2.1 किलोमीटर लंबी 26 इंची नई पाइपलाइन डाली जाएगी और एक टैंक बनाया जाएगा। जिस पर करीब 17 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इन तीनों नई परियोजनाओं को लेकर शुक्रवार को सिचाई और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ये प्रोजेक्ट बनाकर इनके एस्टीमेट चंडीगढ़ भिजवाए जाएं। जिससे कि इनको जल्दी मंजूर करवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी