दादरी में नए उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने संभाला कार्यभार, बोले-विकास के लिए होगा हर संभव प्रयास

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में नवनियुक्त उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार को क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:46 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:46 AM (IST)
दादरी में नए उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने संभाला कार्यभार, बोले-विकास के लिए होगा हर संभव प्रयास
दादरी में नए उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने संभाला कार्यभार, बोले-विकास के लिए होगा हर संभव प्रयास

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में नवनियुक्त उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में विकास की अनेक संभावनाएं हैं। वे जनसमस्याओं को निपटाने के साथ-साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए भी गंभीरता से कार्य करेंगे। कैंप कार्यालय में उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने मंगलवार दोपहर पूर्व अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह रोहतक नगर निगम में बतौर आयुक्त अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। प्रदीप गोदारा वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वह हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसडीएम, नगराधीश व अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। रोहतक नगर आयुक्त के रूप में भी उनका सराहनीय कार्यकाल रहा और एक प्रतिभावान प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर उन्हें प्रदेश में जाना जाता है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने पर्यटन विभाग हरियाणा में निदेशक लगाए गए दादरी के निवर्तमान उपायुक्त अमरजीत सिंह मान से मुलाकात की और उनसे जिला के प्रमुख ताजातरीन विषयों को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दादरी प्रदेश का नया जिला है और यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। वे जिला के निवासियों की सार्वजनिक समस्याओं के साथ-साथ अन्य शिकायतों का भी निवारण प्राथमिकता से करवाएंगे। इसके अलावा कोविड महामारी पर नियंत्रण रखने पर भी उनका विशेष बल रहेगा। उपायुक्त गोदारा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों से तालमेल कर जिला की समस्याओं के निदान के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी