इस वर्ष तैयार हो जाएगा मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र का नया भवन, खर्च होगी 10.95 करोड़ की राशि

दादरी शहर के बीचोंबीच स्थित पुराने अस्पताल भवन का आखिरकार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:38 AM (IST)
इस वर्ष तैयार हो जाएगा मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र का नया भवन, खर्च होगी 10.95 करोड़ की राशि
इस वर्ष तैयार हो जाएगा मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र का नया भवन, खर्च होगी 10.95 करोड़ की राशि

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर के बीचोंबीच स्थित पुराने अस्पताल भवन का आखिरकार 23 साल के लंबे अंतराल के बाद कायाकल्प होने जा रहा है। सरदार झाडू सिंह चौक के समीप स्थित स्व. सेठ रामस्वरूप दास मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन को नया बनाया जा रहा है। 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित नवतरंग कार्यक्रम के दौरान इस अस्पताल के नए भवन की आधारशिला रखी थी। इस योजना पर 10 करोड़ 95 लाख 49 हजार रुपये की लागत आएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले दो महीने में मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

चिकित्सा केंद्र का नया भवन तैयार होने के बाद इसमें नए उपकरण व और अधिक स्टाफ की तैनाती की जाएगी। काफी पुराना व जर्जर भवन होने के कारण यहां जगह की कमी भी थी। जिसके कारण डिलीवरी व उपचार के लिए स्टाफ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी व अन्य जांच के लिए यहां से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित नागरिक अस्पताल में जाना पड़ता है। लेकिन चिकित्सा केंद्र का नया भवन बनने के बाद सबसे अधिक फायदा गर्भवती महिलाओं को होगा। 2016 में एमसीएच यूनिट की मिली थी मंजूरी

दादरी निवासी लाला रामस्वरूप दास सर्राफ के स्वजनों द्वारा उनकी स्मृति में दशकों पूर्व सरकार को अस्पताल बनाने के लिए यह जमीन दान दी थी। जिसके बाद यहां सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाया गया था। वर्ष 1995 में आई बाढ़ के दौरान यह अस्पताल बुरी तरह प्रभावित हुआ था। वर्ष 1998 में सरकार द्वारा इस अस्पताल को बंद कर लोहारू रोड स्थित उद्यम सिंह जैन अस्पताल में सरकारी अस्पताल की शुरूआत की गई थी। उसके बाद से ही यह भवन उपेक्षा का शिकार रहा। वर्ष 2016 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन में मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र को मंजूरी दी थी। जिसके बाद 15 मार्च 2019 को इस भवन में 21 वर्षों के बाद डिलीवरी करवाई गई थी। बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

दादरी के सरदार झाडू सिंह चौक के समीप मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र के भवन का निर्माण कार्य वर्तमान में करीब 90 फीसद पूरा हो चुका है। इस भवन में 30 बैड की व्यवस्था की जाएगी। भवन में चिकित्सक कक्ष, वार्ड व अन्य जरुरी कक्षों का निर्माण किया गया है। चिकित्सा केंद्र के नए भवन का निर्माण होने के बाद गर्भवती महिलाओं को यहीं पर बेहतर उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। बताया जा रहा है कि इस चिकित्सा केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग मातृ-शिशु चिकित्सा केंद्र में सामान्य डिलीवरी के साथ ही सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था भी करने जा रहा है। जिससे क्षेत्र की हजारों गर्भवती महिलाओं, जच्चा-बच्चा व नवजात शिशुओं को यहीं पर बेहतर उपचार मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी