शनिवार को दादरी जिले में मिले नए 27 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

जिले में शनिवार को 27 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इनमें से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 08:24 PM (IST)
शनिवार को दादरी जिले में मिले नए 27 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
शनिवार को दादरी जिले में मिले नए 27 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में शनिवार को 27 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इनमें से तीन दादरी शहर तथा 24 लोग जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित गांव अचीना निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनके अलावा शनिवार को 64 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित भी किया गया है। अब जिले में कोरोना के 221 एक्टिव मामले हैं।

गौरतलब है कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4939 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 4594 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 81 हजार 120 सैंपल में से एक लाख 75 हजार 589 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शनिवार को विभाग द्वारा 705 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग को 589 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। दादरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित 124 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर घटने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शनिवार को 1049 को लगाई वैक्सीन

दादरी जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को 45 आयु वर्ग के 1049 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अभी तक एक लाख 44 हजार 483 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से एक लाख 21 हजार 530 व्यक्तियों को पहली डोज व 22 हजार 953 व्यक्तियों को दोनों डोज दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी