संक्रमण को लेकर लापरवाही पड़ सकती है भारी, उपायुक्त बोले-अभी भी बना हुआ है तीसरी लहर का खतरा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 08:22 PM (IST)
संक्रमण को लेकर लापरवाही पड़ सकती है भारी, उपायुक्त बोले-अभी भी बना हुआ है तीसरी लहर का खतरा
संक्रमण को लेकर लापरवाही पड़ सकती है भारी, उपायुक्त बोले-अभी भी बना हुआ है तीसरी लहर का खतरा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण लोगों को नुकसान भुगतना पड़ सकता है। संभावित तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। सभी को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। उपायुक्त ने कहा है कि जिले में इस समय कोरोना का कोई भी नया केस नहीं है और अभी तक सामने आए कोरोना के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी तक कुल दो लाख 29 हजार 877 सैंपल लिए गए थे और कुल 5068 कोरोना मरीज मिले थे। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जिले में स्थिति काफी ठीक है। लेकिन कई दिनों से लापरवाही भी देखने को मिल रही है। बाजारों में पहले से ज्यादा भीड़ है। लोग उचित दूरी का भूल गए हैं और मास्क भी नहीं लगाते हैं। यह लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर प्रबंध एवं तैयारियां बेहतर तरीके से की जा रही है। नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट की लैब स्थापित करने के लिए निर्धारित स्थान पर पार्टिंशन का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अन्य व्यवस्थाओं और प्रबंधों पर भी प्रशासन की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला को दो अत्याधुनिक एंबुलेंस प्राप्त हो चुकी हैं। अन्य उपकरणों और संसाधनों की उपलब्धता भी मुख्यालय के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन का सबसे पहली प्राथमिकता जिले के लोगों की महामारी से सुरक्षा है। ऐसे में प्रशासन अपना कर्तव्य निभाने में लगा हुआ है। लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करते करना चाहिए। सभी लोग उचित दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं और बहुत जरूरी होने पर ही बाजारों में जाएं। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी