राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को, आपसी सहमति से निपटाएं जाएंगे विवाद

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी कोर्ट न्यायिक में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:45 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को, आपसी सहमति से निपटाएं जाएंगे विवाद
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को, आपसी सहमति से निपटाएं जाएंगे विवाद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी कोर्ट न्यायिक में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें रखे जाने वाले सभी मामलों को मौके पर ही दोनों पक्षों की सहमति से समाधान किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव व सीजेएम शिखा यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर शनिवार को सुबह दस बजे स्थानीय कोर्ट कैंपस में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से सभी प्रकार के दीवानी, फौजदारी, बैंक, बीमा, बिजली वितरण आदि से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। शिखा यादव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीनियर एडीजे फकरूद्दीन, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन संदीप यादव एवं अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन राजीव कुमार शनिवार को होने वाली लोक अदालत में मुकदमों की सुनवाई करेंगे। उनके साथ प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट राजेश पूनिया, विजय कुमार व प्रवेश कुमार लोक अदालत के कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक अपने विवाद का समाधान करवाना चाहते हैं वे अपने वित्तीय लेनदेन, आपसी या पारिवारिक झगड़ा, चालान, बिजली बिल, जनस्वास्थ्य इत्यादि से संबंधित मामलों को लोक अदालत में रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी