शहर के बाहर विकसित हो रहे नेशनल हाईवे लेकिन नगर की अंदरूनी सड़कों की हालत खस्ता

जागरण संवाददाता चरखी दादरी शहर के चारों तरफ नेशनल हाईवे व अन्य सड़क मार्गों का जाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:41 AM (IST)
शहर के बाहर विकसित हो रहे नेशनल हाईवे लेकिन नगर की अंदरूनी सड़कों की हालत खस्ता
शहर के बाहर विकसित हो रहे नेशनल हाईवे लेकिन नगर की अंदरूनी सड़कों की हालत खस्ता

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शहर के चारों तरफ नेशनल हाईवे व अन्य सड़क मार्गों का जाल बिछाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात को सुरक्षित व सुगम बनाना है। लेकिन दादरी शहर की अंदरूनी मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों की तरफ संबंधित विभागों का ध्यान नहीं जा रहा है। सड़कों पर जगह-जगह बने छोटे व बड़े गड्ढे वाहन चालकों को जोर का झटका दे रहे हैं। दादरी के मुख्य फोरलेन मार्ग पर ऊंचे-नीचे मेनहोल के ढक्कन, भगवान परशुराम चौक, कोर्ट रोड, डा. आंबेडकर चौक, लाला लाजपत राय चौक, वैश्य स्कूल के सामने, पुरानी अनाज मंडी के आगे, घिकाड़ा रोड इत्यादि पर पिछले काफी समय से बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। कई बार दिखाई न देने पर वाहन इन गड्ढों में उतर जाते हैं। जिससे वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा गड्ढों से बचाने के लिए कई बार चालकों को वाहन के अचानक ब्रेक लगाने पड़ जाते हैं। इस स्थिति में पीछे से आ रहे वाहन उनसे टकरा जाते हैं। जिससे वाहनों में सवार लोग चोटिल हो जाते हैं। वहीं वाहनों के टकराने पर उनमें सवार लोगों के झगड़े भी हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर बैठकें भी आयोजित की जाती है। लेकिन धरातल पर उन बैठकों के नतीजे काफी कम दिखाई दे रहे हैं। मेन फोरलेन रोड

दादरी के लोहारू चौक से बस स्टैंड, भगवान परशुराम चौक होते हुए रोहतक रोड रेलवे क्रासिग तक शहर का मुख्य फोरलेन मार्ग है। लोहारू चौक से भगवान परशुराम चौक तक इस मार्ग पर करीब एक दर्जन सीवरेज मेनहोल हैं। इनमें से अधिकांश मेनहोल के ढक्कन सड़क के लेवल से नीचे हैं। बस स्टैंड व पंजाब नेशनल बैंक के समीप स्थित मेनहोल के ढक्कन तो सड़क से काफी नीचे हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेन बाजार, लाला लाजपतराय चौक

दादरी के मेन बाजार में स्थित लाला लाजपत राय चौक, डा. आंबेडकर चौक तथा वैश्य स्कूल के समीप भी सड़क पर गड्ढे परेशानियों का सबब बने हुए हैं। डा. आंबेडकर चौक के समीप पिछले काफी दिनों से सड़क पर लंबा गड्ढा बना हुआ है। वहीं लाला लाजपत राय चौक पर सीवरेज मेनहोल का ढक्कन काफी गहराई में है। इसके अलावा वैश्य स्कूल के सामने भी काफी समय से सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। भगवान परशुराम चौक

दादरी के सबसे व्यस्त भगवान परशुराम चौक से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। भगवान परशुराम चौक से रोहतक रोड की तरफ सड़क पर बना गड्ढ़ा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। यहां से सरदार झाडू सिंह चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने गड्ढे को विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ठीक करवा दिया गया, लेकिन इस गड्ढे की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। यह हाल तो तब है जब उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। घिकाड़ा रोड पर भी बने गड्ढे

दादरी के घिकाड़ा रोड से भी हर रोज काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। घिकाड़ा रोड पर भी पिछले कई महीनों से सीवरेज मेनहोल के समीप लंबे-लंबे गड्ढे बने हुए हैं। यहां से गुजरने पर वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन गड्ढों को ठीक करवाने की तरफ भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी