नरेश पूनिया गोपालवास बने पूनिया खाप जिला दादरी व भिवानी के प्रधान

पूनिया खाप की राज्य स्तरीय बैठक में गांव गोपालवास के पूर्व सरपंच व जजपा पंचायतीराज सैल के हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया को सर्वसम्मति से पूनिया खाप भिवानी दादरी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन करने का दायित्व सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:24 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:24 AM (IST)
नरेश पूनिया गोपालवास बने पूनिया खाप जिला दादरी व भिवानी के प्रधान
नरेश पूनिया गोपालवास बने पूनिया खाप जिला दादरी व भिवानी के प्रधान

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: पूनिया खाप की राज्य स्तरीय बैठक में गांव गोपालवास के पूर्व सरपंच व जजपा पंचायतीराज सैल के हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया को सर्वसम्मति से पूनिया खाप भिवानी, दादरी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन करने का दायित्व सौंपा गया। अखिल हरियाणा सर्वजातीय पूनिया खाप की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नंबरदार शमशेर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी जिलों की नई कमेटियों का गठन होने के बाद भिवानी व दादरी जिले में नई टीम खड़ी करने के लिए गांव गोपालवास के निवर्तमान सरपंच नरेश पूनिया को भिवानी व दादरी जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा नंबरदार चंद्रसिंह को अजीतपुर को उपाध्यक्ष, राजेश ढाणीमाहू को सचिव, कप्तान ईश्वर सिंह जेवली को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। नवनियुक्त भिवानी, दादरी प्रधान नरेश गोपालवास ने कहा कि पूनिया खाप जाट कौम की देश की सबसे बड़ी खाप है।आज खाप पदाधिकारियों ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। जल्द ही जिला, खंड व ग्रामीण इकाईयों का गठन कर राज्य स्तरीय मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनयन करने पर प्रदेशाध्यक्ष शमेशर सिंह लाडवा, नुनिया राम पूनिया उपाध्यक्ष, रविद्र पूनिया मंगाली, प्रताप सिंह मोहब्बतपूर, दिलदार सिंह सरहेड़ा, डा. रमेश कुमार किरोड़ी, डा. हरे सिंह भिवानी, कुलदीप सिंह बवानीखेड़ा, रामचंद्र नांधा, दिनेश कुमार, यालीराम, प्रीतसिंह जेवली, हीरासिंह, जयप्रकाश, जिलेसिंह, राजेंद्र पूनिया, महेन्द्र सिंह जेवली, जयभगवान घिकाड़ा, भूपसिंह, धर्मचंद इत्यादि ने उनको बधाई दी। इस दौरान नियुक्ति व नई जिम्मेदारी मिलने वालों ने निष्ठापूर्वक इसका निर्वहन करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी