इफको किसान सेवा केंद्र में किसान सभा आयोजित, नैनो यूरिया की बिक्री हुई शुरू

जागरण संवाददाता चरखी दादरी वीरवार को सहकारी संस्था इफको द्वारा किसान सेवा केंद्र दादर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:17 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:17 AM (IST)
इफको किसान सेवा केंद्र में किसान सभा आयोजित, नैनो यूरिया की बिक्री हुई शुरू
इफको किसान सेवा केंद्र में किसान सभा आयोजित, नैनो यूरिया की बिक्री हुई शुरू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : वीरवार को सहकारी संस्था इफको द्वारा किसान सेवा केंद्र दादरी में किसान सभा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों से लगभग 40 किसानों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि रोडवेज अधिकारी धनराज कुंडू ने शिरकत की। मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको कृष्ण कुमार राणा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य, संतुलित खाद कार्यक्रम, इफको के नए उत्पादों जैसे जैव उर्वरक, जल विलय उर्वरक, सल्फर, जिक सल्फेट इत्यादि के प्रयोग के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने इफको द्वारा विश्व में पहली बार उत्पादिक नैनो यूरिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की एक बोतल यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के बराबर फसल में काम करेगी। उन्होंने बताया कि 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया की पहली खेप वीरवार को किसान सेवा केंद्र दादरी पहुंची है। इसके एक बोतल को 125 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड़ में स्प्रे किया जाता है। नैनो यूरिया की प्रयोग क्षमता 80 से 90 फीसद होती है जबकि यूरिया की क्षमता केवल 30 से 50 फीसद ही है। यूरिया पानी में घुलकर जमीन में लीचिग कर जाती है और वाष्पीकरण द्वारा भी हानि होती है जबकि नैनो यूरिया में लीचिग व वाष्पीकरण की हानि नहीं होती है। उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया प्रयोग करने की सलाह दी। इफको एमसी रितेश श्रीवास्तव ने कपास फसल के कीड़े व बीमारी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि धनराज कुंडू ने किसानों को मिट्टी परीक्षण के आधार पर संतुलित खादों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को यूरिया की जगह नैनो यूरिया प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि अधिक पैदावार के साथ साथ इसके प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। इफको सेवा केंद्र इंचार्ज मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों व किसानों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी