नाज है बेटियों पे : बेटियों ने हमेशा परिवार और समाज का किया नाम रोशन

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में हुआ दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम 26 बेटियों को 10-10 हजार रुप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:26 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:26 AM (IST)
नाज है बेटियों पे :  बेटियों ने हमेशा परिवार और समाज का किया नाम रोशन
नाज है बेटियों पे : बेटियों ने हमेशा परिवार और समाज का किया नाम रोशन

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में हुआ दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम

26 बेटियों को 10-10 हजार रुपये के भेंट किए चेक

कार्यक्रम में पिछले साल बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने दी थी यह राशि फोटो 29 बीड्ब्ल्यूएन 25 से 28 जागरण संवाददाता, भिवानी: देश में बेटियां अपना डंका बजा रहीं हैं। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। परिवार के साथ समाज का नाम रोशन करने वाली इन बेटियों को दैनिक जागरण की ओर से से वीरवार को सम्मानित किया। नाज है बेटियों पे कार्यक्रम के लिए पिछले साल चयनित हुई 26 प्रतिभावान बेटियों को गुरुवार को 10-10 हजार रुपये के चेक भेंट किए। पिछले वर्ष हुए इस कार्यक्रम में बिजलीमंत्री रणजीत सिंह ने इन प्रतिभावान बेटियों के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की थी। गुरुवार को इस सम्मान समारोह का आयोजन चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय के सर्वपल्ली राधाकृष्ण ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह, चौ. बंसीलाल विश्वविालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल, सीबीएलयू के रजिस्ट्रार डा. जितेंद्र भारद्वाज और दैनिक जागरण हिसार यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बेटियों को चेक भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर बेटियों को जीवन में ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया गया।

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि बेटियां सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। अच्छी शिक्षा अच्छी बात है लेकिन महिलाओं की श्रम में भागीदारी घट रही है यह सोचनीय बात है। आर्थिक पहलू पर भी सोचने की जरूरत है। ग्रामीण परिवेश में ज्यादा दिक्कत आ रही है। बेटियों में प्रतिभा की कमी नही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उनको श्रम के क्षेत्र में भी और ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है। बेटियां से ही समाज है और समाज मजबूत तभी होगा जब बेटियां सबल होंगी। वे हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर सकारात्मक कार्य करेंगी। प्रतिभावान बेटियां बधाई की पात्र हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि ये बेटियां जीवन में नई ऊंचाइयां छूकर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। प्रो. मित्तल ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि दैनिक जागरण समाचारों से ही नहीं समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर समाज के बीच रहकर काम करता है। बेटियों ने हमेशा कमाया है नाम : डा. जगबीर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कहा कि बेटियों ने हमेशा नाम कमाया है। देश भी कभी कठिनाई आई तो बेटियों ने बलिदान तक दिए हैं। बेटियों ने शिक्षा हो चाहे खेल या फिर कोई दूसरा क्षेत्र आगे बढ़ कर नाम कमाया है। भिवानी की बेटियां खेल शिक्षा या कोई भी दूसरे क्षेत्र में उनमें दमदार उपस्थिति दर्ज करा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि समय का दौर बदलता रहता है। बेटियां जिस तेजी से आगे बढ़ रही हैं उससे आने वाले समय में बेटियों से आगे निकल जाएंगी। माता पिता को चाहिए कि बेटियों को पूरा मान-सम्मान दें। उनको आगे बढ़ने के लिए काम करें उनको संस्कारवान बनाएं। इसके साथ बेटों पर भी बराबर का ध्यान दें। उन्होंने प्रतिभावान बेटियों को शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दैनिक जागरण को भी बेटियों के सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि दैनिक जागरण सरोकारों पर पूरी गंभीरता से काम करता है। इसका समाज पर सार्थक प्रभाव होता है। दैनिक जागरण और पूरी टीम बधाई की पात्र है। सामाजिक सरोकार पर दैनिक जागरण कर रहा काम : राहुल मित्तल

दैनिक जागरण हिसार यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों पर दैनिक जागरण निरंतर काम करता रहता है। नाज है बेटियों पे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जागरण हमेशा समाज के बीच रहता है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे। बेटियों को सम्मान देने के लिए दैनिक जागरण के कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज के समय में जिम्मेदार पत्रकारिता की जरूरत : डा. जितेंद्र

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आज के समय में जिम्मेदार पत्रकारिता की जरूरत है। आज जो माहौल है उसमें दैनिक जागरण रचनात्मक काम को लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं का बोलबाला रहा है। स्वामी विवेकानंद के साथ रही सिस्टर निवेदिता ने भार में काम काम किए। बेशक वह विदेश में जन्मीं थीं, लेकिन उनको भारत की बेटी से जानते थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व हुई युवती की हत्या के मामले में समाज को सोचने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि बेटी कितनी सुरक्षित है यह समाज को सोचना चाहिए। बेटियों की प्रतिभा कभी कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आज के समय में काफी चरित्र निर्माण के पाठयक्रम चला रहा है। इस दौरान किस प्रकार विश्वविद्यालय बेटियों के लिए खास कर रहा है यह भी जानकारी दी। उन्होंने बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। दैनिक जागरण के आयोजनों की सराहना

मंच संचालन कर रहे डा. मुरलीधर शास्त्री ने दैनिक जागरण के इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि जागरण संस्कारों को बढ़ाने के लिए निरंतर काम करता है। उन्होंने अपने अनुभव भी सांझा किए और कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में दैनिक जागरण की जितनी तारीफ की जाए कम है। जागरण के सात सरोकार बहुत ही सराहनीय हैं। उनको अपना ही हम सार्थक और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। उनके मंच संचालन को भी खूब सराहना मिली। इस मौके पर दैनिक जागरण प्रसार विभाग के एजीएम केके यादव, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के पीआरओ रिषी शर्मा के अलावा प्रतिभावान बेटियां और उनके अभिभावक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी