कोना से जंग में एमपीएचडब्ल्यू कर रहा बेहतर कार्य: ओमपति

लोगों में जागरूकता व आम जन के सहयोग बेहतर खानपान से मरीजों की सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा है। इससे रिकवरी रेट बेहतर है। इस कार्य में एमपीएचडब्ल्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:25 AM (IST)
कोना से जंग में एमपीएचडब्ल्यू कर रहा बेहतर कार्य: ओमपति
कोना से जंग में एमपीएचडब्ल्यू कर रहा बेहतर कार्य: ओमपति

जागरण संवाददाता, भिवानी : देश व प्रदेश में कोरोना से जंग जारी है। एक तरफ जहां हरियाणा में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं लोगों में जागरूकता व आम जन के सहयोग, बेहतर खानपान से मरीजों की सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा है। इससे रिकवरी रेट बेहतर है। इस कार्य में एमपीएचडब्ल्यू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

एमपीएचडब्ल्यू एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान, महासचिव हरिनिवास, प्रेस प्रवक्ता संदीप कुंडू ने बताया कि रेड जोन से आए व्यक्तियों की हिस्ट्री जुटाने, उन्हें आइसोलेट करने, स्क्रीनिग करने, सैंपलिग करवाने के साथ पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आए लोगों को डाटा जुटाने और कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य एमपीएचडब्ल्यू मेल, फीमेल व सुपरवाइजर द्वारा किया जा रहा है।

हेल्थ वर्कर्स लोगों को शारीरिक दूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोने, मास्क या गमछे का प्रयोग करने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, व्यक्तिगत स्वच्छता का मूलमंत्र समझा रहे हैं। इसके साथ साथ रूटीन स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी, मातृ -शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, मई महीने के 46 डिग्री तापमान में पीपीइ किट पहन घर जाकर आम जन को जागरूक करना बेहद चुनौती पूर्ण है। लेकिन एमपीएचडब्लू कैडर के योद्धा अपनी जान पर खेल कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी में सर्वे के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी बेहोश हो चुके है इनके अलावा कई महिला व पुरुष एम पीएचडब्लू कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। लेकिन उनकी (राज्य प्रधान ओमपति व महासचिव हरिनिवास) अपील पर सभी एमपीएचडबलू कैडर कर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। वे कोरोना महामारी को हराने में 16 से 18 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी