पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र

जागरण संवाददाता चरखी दादरी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:24 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:24 AM (IST)
पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र
पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें विद्यार्थी को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में कम से कम एक साल के लिए पाठ्यक्रम का चयन करना जरूरी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस पोर्टल पर आवेदन करवाने में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम, जैन, पारसी, बौद्ध, सिक्ख एवं इसाई समुदाय के विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए इस स्कालरशिप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसमें मैट्रिक तक के छात्र, छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर और पोस्ट मैट्रिक कोर्स के लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर निश्चित की गई है। इसके लिए विद्यार्थी को अपना बैंक अकाउंट, रिहायशी प्रमाण पत्र, यूनिवर्सिटी या कालेज का एडमिशन से संबंधित जानकारी इत्यादि आनलाइन अपलोड करना है। आवेदक छात्र ने पिछली बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसद अंक अवश्य प्राप्त किए हुए हों। उन्होंने बताया कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थाएं भी अपने विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। सरफराज खान ने बताया कि समाधान हेल्पलाइन पर 1800-11-2001 टोल फ्री नंबर पर कार्य दिवस में इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

chat bot
आपका साथी