थाली, डीजे तो कहीं पीपे बजे, टिड्डी दल को भगाने खुद खेतों में उतरे कृषि मंत्री

कितलाना और आस पास के गांवों के अलावा लोहारू बहल ढिगावा और बाढ़ड़ा बेरला क्षेत्र में टिड्डियों के कई दल शनिवार रात से लेकर रविवार दिनभर खेतों में मंडराते रहे। किसान व उनके पारिवारिक सदस्य दिनभर खेतों में थाली डीजे पीपे बजाने में लगे रहे तो कई अपने ट्रैक्टरों को खेतों में घुमाते रहे। लेकिन टिड्डियां इस खेत से उस खेत में मंडराती रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:43 AM (IST)
थाली, डीजे तो कहीं पीपे बजे, टिड्डी दल को भगाने खुद खेतों में उतरे कृषि मंत्री
थाली, डीजे तो कहीं पीपे बजे, टिड्डी दल को भगाने खुद खेतों में उतरे कृषि मंत्री

जागरण संवाददाता, भिवानी : कितलाना और आस पास के गांवों के अलावा लोहारू, बहल, ढिगावा और बाढ़ड़ा बेरला क्षेत्र में टिड्डियों के कई दल शनिवार रात से लेकर रविवार दिनभर खेतों में मंडराते रहे। किसान व उनके पारिवारिक सदस्य दिनभर खेतों में थाली, डीजे, पीपे बजाने में लगे रहे तो कई अपने ट्रैक्टरों को खेतों में घुमाते रहे। लेकिन टिड्डियां इस खेत से उस खेत में मंडराती रही। कई जगह दवा का छिड़काव भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारी 80 फीसदी टिड्डियां खत्म करने का दावा करते रहे तो किसान कह रहे थे 10 फीसदी टिड्डियां भी नहीं मरी। ये टिड्डियां किसानों पर आफत बन कर बरपी हैं। आधी रात को कृषि मंत्री प्रशासनिक अमले के साथ खुद खेतों में उतरे

प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल शनिवार रात को 12 बजे स्वयं उन क्षेत्रों में पहुंचे, जहां टिड्डी दल ने ठहराव किया। कृषि मंत्री गांव बिठन के खेतों में पहुंचे और टिड्डी दल से बचाव के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे करा कर सरकार भरपाई के लिए उचित कदम उठाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसान नुकसान की चिता न करें, सरकार किसानों के साथ है। टिड्डियों को भगाने के लिए कृषि विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम जगदीश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीए प्रताप सिंह सभरवाल की टीम द्वारा टिड्डी दल को मारने के लिए ऑपरेशन अभियान चलाया गया। कई गांवों टिड्डियों ने ढहाया कहर

संवाद सहयोगी, लोहारू : लोहारू उपमंडल के गांव बिठन, चैहड़ कलां, खुर्द, बुढ़ेड़ा, नकीपुर आदि दर्जनभर गांवों में टिड्डियों ने जमकर कहर बरपाया। टिड्डियों का रात्रि ठहराव बिठन गांव में था, इसलिए रात को ही कृषि मंत्री जेपी दलाल अधिकारियों की टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की डेढ़ दर्जन गाड़ियां रातभर टिड्डी मार दवा का छिड़काव करती रही। प्रशासन का दावा है कि इससे करीब 50 फीसदी टिड्डियां मरीं। लेकिन शेष टिड्डियां जिन पर स्प्रे नहीं लगा, उन्होंने रविवार को प्रजनन करके अपनी ताताद काफी बढ़ा ली। टिड्डियों पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किया दवा का छिड़काव

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : शनिवार को टिड्डी दल ने दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक तीन हिस्सों में बांट चुका था। तीन दर्जन गांव पर टिड्डी दल ने फसलों पर हमला किया। खेत किसानों ने अपने देसी तरीकों से जैसे पीपा बजाकर, थाली बजाकर, ट्रैक्टर की आवाज, लाउडस्पीकर आदि से अपने खेतों का बचाव किया। कृषि अधिकारी और प्रशासन के सरपंच किसान और ग्रामीणों को टिड्डी दल के लोकेशन के बारे में बता रहे थे।

रात 8 बजे टिड्डी दल ने गांव अमीरवास, बुढेड़ा, बिठण और चैहड़ कला के खेतों में पड़ाव डाला। 8.30 बजे तक कृषि अधिकारी और प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को टिड्डी दल के पड़ाव के बारे में अवगत करवा दिया गया। घंटे भर में ही करीब 9:30 बजे तक चार जिलों से 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड 11 बजे तक गांव बिठण में पहुंच चुकी थीं। मौके पर एसडीएम जगदीश चंद्र, डीआरआरओ प्रमोद चहल, उप कृषि निदेशक डा. प्रताप सिंह सभरवाल निरीक्षण कर रहे थे। सवा 11 बजे उपायुक्त अजय कुमार गांव बिठण जोहड़ में पहुंचे। अधिकारियों से जानकारी ली और कीटनाशक दवा छिड़काव का जायजा लिया। रविवार शाम एक बार फिर बिठण और आस पास के गांवों में टिड्डी दल पहुंचा तो किसानों की धड़कन बढ़ गई। कृषि मंत्री ने किसानों को भरोसा दिया है वे घबराएं नहीं।

chat bot
आपका साथी