कैप्टन जिले सिंह एकेडमी में मेगा फ्री टेस्ट आयोजित

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी शहर स्थित कैप्टन जिले सिंह एकेडमी में आगामी हरियाण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:29 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:29 AM (IST)
कैप्टन जिले सिंह एकेडमी में मेगा फ्री टेस्ट आयोजित
कैप्टन जिले सिंह एकेडमी में मेगा फ्री टेस्ट आयोजित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर स्थित कैप्टन जिले सिंह एकेडमी में आगामी हरियाणा पुलिस के संभावित एग्जाम की तारीखों को ध्यान में रखते हुए मेगा फ्री टेस्ट लिया गया। इसमें विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस मेगा टेस्ट प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। टेस्ट में ना केवल दादरी बल्कि नजदीकी जिलों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर कैप्टन जिले सिंह एकेडमी के डायरेक्टर जयपाल सांगवान ने परीक्षाओं के बारे में जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मेगा फ्री टेस्ट आगामी एग्जाम के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह टेस्ट परीक्षा पैटर्न पर बनाया गया है। संस्था के मैनेजिग डायरेक्टर राजपाल सांगवान ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी हमारी संस्था ने काफी कम समय में की। लेकिन इसकी सफलता पूरे दादरी क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई। इस प्रकार की परीक्षा से परीक्षा तैयारी में लगे सैकड़ों विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर मिला कि वे अपने बौद्धिक मूल्यांकन कर सकें और साथ में यदि कोई त्रुटि है तो समय रहते इस त्रुटि को सही किया जा सकें। इस अवसर पर सांगवान ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। संस्थान के मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था समय समय पर करती रहती है। विद्यार्थियों की सफलता को और अधिक आसान बनाने का प्रयास करती हैं। इस प्रतियोगिता में प्रवेश कितलाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दीपक बलकरा ने द्वितीय और सचिन चरखी दादरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. सोमबीर, डा. अनिता, रवि, हरिकेश, पवन कुमार, महेश भाटी, विकास, भूपेंद्र पाठक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी