क्षेत्र में लगेगा मेगा शिविर, 25659 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां प्रदेश के लाखों लोग योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रेरणा लेंगे वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस दिन लोगों की सेहत का ख्याल रखने के लिए कोरोना वैक्सीन के लिए मेगा शिविर का आयोजन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:22 AM (IST)
क्षेत्र में लगेगा मेगा शिविर, 25659 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
क्षेत्र में लगेगा मेगा शिविर, 25659 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां प्रदेश के लाखों लोग योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रेरणा लेंगे वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस दिन लोगों की सेहत का ख्याल रखने के लिए कोरोना वैक्सीन के लिए मेगा शिविर का आयोजन करेगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले गांव व शहरी आबादी को वैक्सीन लगाएगी। 21 जून को स्वास्थ्य विभाग ने इस शिविर के माध्यम से जिले में 25659 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी लगा दी है। शिविर का उद्देश्य लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से भी बचाने का है। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट पर है और वह अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करना चाहता है ताकि तीसरी लहर के दौरान ज्यादा जनहानी न होने पाए। जानकारी के मुताबिक अलखपुरा के तहत 584, चांग के तहत 815, धनाना के तहत 687, पुर के तहत 760, सुई के तहत 827, तालु के तहत 694, कैरू के तहत 876, ढाणी माहू के तहत 618, दिनोद के तहत 640, जुई कलां के 823, बहल के तहत 1310, डिगावा के तहत 610, लोहारू के तहत 711, नकीपुर के तहत 720, सोहासड़ा के तहत 502, बामला के तहत 692, खरक कलां के तहत 863, मानहेरू के तहत 824, नंदगांव के तहत 564, बड़वा के तहत 638, गुरेरा के तहत 430, झुपा कलां के तहत 734, लीलस के तहत 562, मिराण के तहत 555, बुसान के तहत 696, बीरण के तहत 713, जमालपुर के तहत 637, संडवा के तहत 653, तोशाम के तहत 852, वाररूम के तहत 1341, यूपीपीएचसी ढाणा रोड के तहत 1030, यूपीएचसी सेवा नगर के तहत 833, आरवीसी के तहत 919, ईएसआइ डिपेंसरी वन के तहत 282, ईएसआइ अस्पताल के तहत 504, हुडा डिस्पेंसरी के तहत 159 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस क्षेत्रों में करीब 1305812 की आबादी की पहचान की गई हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 124052, 45 से 60 आयु वर्ग के 195872, 18 से 44 आयु वर्ग के 535383 लोगों की पहचान हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें की गठित

बवानीखेड़ा नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. राज दिशोदिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ-साथ लोगों के मेगा शिविर के दौरान वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।

chat bot
आपका साथी