वैक्सीनेशन की अब तक की सबसे बड़ी मुहिम चली जिला दादरी में, 82 मेगा कैंप लगाए, ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दिया उत्साह

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को वैक्सीनेशन का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:06 AM (IST)
वैक्सीनेशन की अब तक की सबसे बड़ी मुहिम चली जिला दादरी में, 82 मेगा कैंप लगाए, ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दिया उत्साह
वैक्सीनेशन की अब तक की सबसे बड़ी मुहिम चली जिला दादरी में, 82 मेगा कैंप लगाए, ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दिया उत्साह

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को वैक्सीनेशन का मेगा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिले में सोमवार को कोविड टीकाकरण का सबसे बड़ा अभियान चलाया गया। हालांकि सोमवार को विभाग की ओर से 20 हजार वैक्सीन लगाने का टारगेट था लेकिन इसको पूरा करने के साथ ही सोमवार को दादरी जिले के 18 केंद्रों पर कुल 23 हजार छह को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के लिए पूरा दिन लोगों की भी भारी भीड़ लगी रही। दादरी शहर के सरकारी अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को वैक्सीनेशन का दौर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जारी रहा। अब तक का सबसे बड़ा अभियान : डीसी

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा कि यह अभी तक का जिले में चलाया गया सबसे बड़ा अभियान है, जिसमें 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोविड संक्रमण के दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और लोगों को इस वायरस से जान का नुकसान ना हो। लोगों में दिखाई दिया उत्साह : सीएमओ

सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने कहा कि जिले में वैक्सीन के प्रति लोगों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। यही जागरूकता हमेशा बनाकर रखनी होगी तथा मास्क व शारीरिक दूरी का पालन हमें जारी रखना होगा। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जरूरी है कि टीकाकरण के साथ-साथ आम जन बीमारी को लेकर सचेत रहे और भीड़ में जाने से बचे। जिले में दो लाख से अधिक को लगी वैक्सीन

जिले में अभी तक एक लाख अस्सी हजार लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। सोमवार को इनकी संख्या दो लाख पार कर गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि 82 स्थानों पर चार सौ से अधिक कर्मचारी व अधिकारी सोमवार सुबह से इस मेगा वैक्सीनेशन कैंप को जारी रखे हुए हैं। इनमें 23 हजार छह लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। काफी संख्या में लोग निकले घरों से बाहर

सोमवार को गांवों में काफी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए घरों से बाहर निकले। गांवों के स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए कतारें लगी रहीं। जिले में साढ़े तीन लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कैंप इस लक्ष्य को हासिल करने में एक अहम पड़ाव साबित होगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई गई वैक्सीन

स्वास्थ केंद्र कुल

नागरिक अस्पताल

व एमसीएच यूनिट 2021

बौंदकलां 1314

इमलोटा 1475

अचीना 1245

रानीला 821

सांवड़ 1200

झोझूकलां 2657

बलकरा 1253

संतोखपुरा 1245

मानकावास 1398

माईकलां 1224

गोपी 1630

बाढड़ा 1830

हड़ौदी 1265

कादमा 1223

छपार 1205

कुल 23006

chat bot
आपका साथी