छपार में विविध सेवा प्राधिकरण का मेगा कैंप दो को

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे भारत अमृत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:04 PM (IST)
छपार में विविध सेवा प्राधिकरण का मेगा कैंप दो को
छपार में विविध सेवा प्राधिकरण का मेगा कैंप दो को

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे भारत अमृत महोत्सव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से गांव छपार में दो अक्तूबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर ही नागरिकों से आवेदन प्राप्त करेंगे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव छपार में शनिवार दो अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक एक ग्रामीणों की सहायता के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इसमें निश्शुल्क कानूनी सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा कैंप, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, मतदाता पहचान-पत्र, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, रिहायशी प्रमाण-पत्र, किसानों की कल्याणकारी योजनाएं, सोलर पंप, बिजली वितरण निगम से संबंधित समस्याओं आदि का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छपार के ग्राम सचिवालय में आयोजित होने वाले इस शिविर में ग्रामीणों की शिविर में भाग ले रहे सरकारी विभागों से संबंधित समस्याएं मौके पर ही सुनी जाएंगी। इस कैंप में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, दादरी तहसीलदार, बिजली वितरण निगम, सीएमओ कार्यालय, मार्केट कमेटी सचिव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, अटल सेवा केंद्र, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, आईएमए दादरी की स्टाल लगाई जाएंगी। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिखा यादव ने बताया कि उनके संगठन की ओर से ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाएं भी प्रदान करता है। इन लोगों में जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो, अनुसूचित वर्ग से संबंद्ध नागरिक, महिला एवं बच्चे, पूर्व सैनिक या शहीद परिवार के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, अंधता, बहरापन, मानसिक दुर्बलता, कुष्ठ रोग से ग्रस्त व्यक्ति इत्यादि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी