पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर 20 को पुतला फूकेंगे

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी शहर में पेयजल सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में नाक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 09:04 PM (IST)
पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर 20 को पुतला फूकेंगे
पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर 20 को पुतला फूकेंगे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर में पेयजल, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम हरियाणा के मुख्यमंत्री व जन स्वास्थ्य मंत्री मनोहर लाल का 20 अगस्त शुक्रवार को जनस्वास्थ्य विभाग का घेराव व तालाबंदी करते हुए पुतला फूंका जाएगा। यह जानकारी देते हुए जन आंदोलन के संयोजक नितिन जांघू ने बताया कि 15 अगस्त को अग्रसेन धर्मशाला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बुधवार को जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष रविद्र सिंह गुप्ता के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जन आंदोलन समिति के संयोजक नितिन जांघू, निवर्तमान पार्षद महेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम श्योराण व इनेलो नगर प्रधान राहुल मराठा ने कहा कि आठ सूत्रीय मांग पत्र पर प्रशासन ने अभी तक लीपापोती के सिवाय और कोई कार्य नहीं किया है। दादरी शहर की 85 हजार की आबादी के काम आने वाली एक सुपर सकर मशीन के लिए भी हरियाणा सरकार के पास कोई बजट नहीं है। दादरी की जनता आज खारा व सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर है। एक दिन छोड़कर एक दिन दी जाने वाली पानी की सप्लाई का भी कोई समय निर्धारित नहीं है, गलियों में सीवर का दूषित पानी खड़ा रहता है। बैठक में 20 अगस्त के आंदोलन में सभी व्यापारिक व सामाजिक संगठनों, खापों के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं, सम्मानित पार्षदों व दूषित पानी व सीवर समस्या से दुखी शहरवासियों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुबह 10 बजे लाला लाजपत राय चौक पहुंचकर अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से उठाएं तथा सोए हुए प्रशासन को जगाने का कार्य करें।

chat bot
आपका साथी