सीएम विडो एमिनेंट पर्सन की बैठक, लोगों की समस्याओं के समाधान पर मंथन किया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में जिले में नियुक्त किए गए स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 07:13 PM (IST)
सीएम विडो एमिनेंट पर्सन की बैठक, लोगों की समस्याओं के समाधान पर मंथन किया
सीएम विडो एमिनेंट पर्सन की बैठक, लोगों की समस्याओं के समाधान पर मंथन किया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में जिले में नियुक्त किए गए सीएम विडो एमिनेंट पर्सन की बैठक का आयोजन वीरवार को भाजपा दादरी जिला अध्यक्ष सतेंद्र परमार की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्ट हाउस में किया गया। बैठक में सीएम विडो भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रभारी अजीत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा जिले में आठ एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए गए हैं। प्रभारी ने सभी एमिनेंट पर्सन के बीच उनका कार्यक्षेत्र बांटा तथा कार्यशैली व प्रणाली को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं को दूर करने, जनता व सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सीएम विडो की गरिमा को बनाए रखते हुए कार्य करना है। कोई भी नागरिक जब सीएम विडो पर शिकायत दर्ज करता है तो एमिनेंट पर्सन का दायित्व बनता है कि वह संबंधित अधिकारी से मिलकर उसे हल करवाए व सभी का सहयोग करें। प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जब से सीएम विडो की शुरूआत की गई है, तब से ही आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए गंभीरता से कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में भी सभी शिकायतों का निवारण एमिनेटिड पर्सन संबंधित अधिकारियों से मिलकर प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। इस अवसर पर सतबीर कादमा, विवेक भारद्वाज, सत्यवान मोड़ी, सतेंद्र बौंद, विनोद तिवाला, धर्मपाल सांगवान, जगबीर, राजेश कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी