मार्केटिग बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने आधा दर्जन तेल मिलों का किया औचक निरीक्षण, जुर्माना लगाया

सरसों के अवैध कारोबार बगैर मार्केट फीस लिए फसलों की खर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:13 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:13 AM (IST)
मार्केटिग बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने आधा दर्जन तेल मिलों का किया औचक निरीक्षण, जुर्माना लगाया
मार्केटिग बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने आधा दर्जन तेल मिलों का किया औचक निरीक्षण, जुर्माना लगाया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सरसों के अवैध कारोबार, बगैर मार्केट फीस लिए फसलों की खरीद बेच पर रोक लगाने को लेकर मार्केटिग बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने शनिवार को नगर के चिड़िया रोड स्थित आधा दर्जन तेल मिलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों व उनकी टीम ने मिलों में सरसों के स्टाक, कागजात, तेल के स्टाक इत्यादि की जांच की। इनमें कुछ मिलों में रिकार्ड व स्टाक में अंतर पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया तथा उनके मार्केट फीस भरवाई गई।

हरियाणा मार्केटिग बोर्ड के सेक्रेटरी योगेश कुमार, हिसार के जेडइएमओ निहाल सिंह बिश्नोई के साथ उनकी जांच टीम व दादरी मार्केट कमेटी के स्थानीय सचिव परमजीत नांदल, सहायक सचिव जितेंद्र सिंह इत्यादि ने शनिवार दोपहर को दादरी नगर के चिड़िया रोड स्थित आधा दर्जन तेल मिलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मिल परिसरों में जमा सरसों, सरसों के तेल के स्टाक संबंधी कागजात इत्यादि की जांच की। चार मिलों में स्टाक व कागजातों में अंतर पाए जाने पर करीब 1.25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया व मार्केट फीस भरवाई गई। मिल रही थी शिकायतें

बताया गया है कि मार्केटिग बोर्ड को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि मिलों में बिना मंडी शुल्क भरे सरसों की सीधी खरीद की जा रही है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसी प्रकार की अन्य शिकायतें भी बोर्ड को मिल रही थी। इसके चलते हुए मार्केटिग बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने शनिवार को तेल मिलों का औचक निरीक्षण किया। जारी रहेगी जांच : सचिव

दादरी मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल ने बताया कि फसलों के कारोबार के मामले में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं होने दी जाएगी। तेल मिलों सहित अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच करने का कार्य जारी रहेगा। बगैर मंडी शुल्क चुकाए खरीद करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी