बलिदान स्मारक स्टेडियम में शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़

दादरी जिला पुलिस द्वारा रविवार को बलिदान स्मारक स्टेडियम में शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:17 PM (IST)
बलिदान स्मारक स्टेडियम में शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़
बलिदान स्मारक स्टेडियम में शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस द्वारा रविवार को बलिदान स्मारक स्टेडियम में शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय जोगेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार रविवार को शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस के तहत दादरी जिला पुलिस द्वारा हर रोज अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस स्मृति दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, शहीद हुए जवानों की शहादत बारे तथा पुलिस की महत्वता के बारे में अवगत करवाना है। रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ में पुलिस कर्मचारियों, आम नागरिकों व धावकों ने भाग लिया। दौड़ में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने दौड़ में भाग ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सेवा करते हुए शहीद होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को हाट स्प्रिंग लद्दाख में 10 पुलिस कर्मचारियों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इनके बलिदान को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों से प्रेरणा लेकर कर्तव्य की पालना करते हुए देश सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर दादरी सिटी थाना प्रभारी वजीर रेढू, जिला निरीक्षक दलबीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी