दादरी शहर के कई लोगों ने आस्था जताई आम आदमी पार्टी में

दादरी के झज्जर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:56 AM (IST)
दादरी शहर के कई लोगों ने आस्था जताई आम आदमी पार्टी में
दादरी शहर के कई लोगों ने आस्था जताई आम आदमी पार्टी में

जागरण संवाददातता, चरखी दादरी : दादरी के झज्जर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में शहर के कई लोगों ने पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई। शहरवासी निरंजन, रविद्र, राजेश कुमार महराणा, कृष्ण कुमार पचेरवाल, मिटू बागड़ी इत्यादि का आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रिपी फौगाट ने स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी पार्टियों से तंग आ चुके हैं तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। आम आदमी पार्टी आम जन को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और दिल्ली की तर्ज पर दादरी जिले का विकास चाहते हैं। पार्टी में शामिल होने उपरांत उन्होंने संकल्प लिया कि दादरी शहर में पार्षद व चेयरमैन के चुनावों के दौरान घर घर जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर रिपी फौगाट ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी को लूट रही हैं। अन्य देश जो भारत से पेट्रोल लेते हैं, वहां पर दाम यहां से कम हैं। यह टैक्स के नाम पर सरकारी लूट है। रिपी फौगाट ने मांग की है कि पेट्रो पदार्थों पर टैक्स तत्काल कम किया जाना चाहिए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी कोर कमेटी के पूर्व पार्षद राजेश डाबला, कर्मबीर डाबला, राजदीप सोलंकी कबीर नगर, महेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे। कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर आज

चरखी दादरी : बाबा स्वामी दयाल सेवा संघ द्वारा राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जुलाई को दादरी शहर के लोहारू रोड पर कृष्णा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रधान संदीप फौगाट ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी रिपी फौगाट करेंगे। संदीप ने कहा कि दादरी जिला रक्तदान शिविरों के आयोजन में अव्वल है। रिपी फौगाट और सभी रक्तदाताओं की मेहनत से ही दादरी में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है। पूरे हरियाणा में किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह दादरी ब्लड बैंक से रक्त ले सकता है। इसकी एवज में किसी को रक्त देने की भी आवश्यकता नहीं है।

chat bot
आपका साथी