परिवार पहचान पत्र में दर्शाई आय के आधार पर मिलेगा योजनाओं का लाभ : मलिक

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र मलिक ने कहा कि परिवार पहचान पत्र व अंत्योदय में मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं। इसलिए एक सप्ताह के भीतर यह सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:23 PM (IST)
परिवार पहचान पत्र में दर्शाई आय के आधार पर मिलेगा योजनाओं का लाभ : मलिक
परिवार पहचान पत्र में दर्शाई आय के आधार पर मिलेगा योजनाओं का लाभ : मलिक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र मलिक ने कहा कि परिवार पहचान पत्र व अंत्योदय में मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं। इसलिए एक सप्ताह के भीतर यह सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा होना चाहिए। उन्होंने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिसरी के बहुउद्देशीय हाल में बूथ लेवल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। मलिक ने बताया कि आगे जाकर परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आय ही परिवार की वास्तविक आय मानी जाएगी तथा इसी आय के आधार पर आगे सभी पात्र परिवारों को लाभ मिलेगा। इसलिए यह काफी आवश्यक सर्वेक्षण है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य नवरत्न पांडे ने बताया कि परिवार पहचान पत्र व अंत्योदय पात्रता योजना का कार्य अलग अलग पांच एजेंसियों द्वारा अपने स्तर पर किया जा रहा है। अटल सेवा केंद्र, बीएलओ, सामाजिक पर्यवेक्षक इत्यादि इसमें शामिल हैं। इनमें कोई तीन एजेंसियों के आंकड़े व आय एक जैसे मिलेंगे वे ही अंतिम माने जाएंगे। साथ ही खंड स्तर पर पात्र परिवारों के लिए अंत्योदय मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह बीएलओ ने अपने सुझाव सांझा करते हुए बताया कि कई बार परिवार के मुखिया का जो नंबर होता है वह या तो बंद हो गया होता या वह अपना मोबाइल नंबर बदल चुका होता है। जिससे काफी परेशानी आती है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी नजदीक आ चुकी हैं। इसलिए स्कूलों का काम भी इससे प्रभावित हो रहा है। जरूरी है कि उपायुक्त को यह कार्य सीएचसी सेंटर संचालकों से करवाना चाहिए। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बौंद कार्यालय से अनूप कुमार के साथ पूरे खंड से बीएलओ व मिसरी स्कूल से कक्षा बारहवीं, ग्यारहवीं के विद्यालय सेना के गार्ड विद्यार्थी मंजीत, मनीष, नितिन, मुकेश, कपिल व कृष्ण का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी